Mathura Youth Conference CM Yogi: जनपद मथुरा के फरह स्थित दीनदयाल धाम में पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति महोत्सव मेला के दूसरे दिन ‘विराट युवा सम्मेलन’ का भव्य आयोजन हुआ। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। हजारों युवाओं की उपस्थिति में आयोजित इस सम्मेलन में सीएम योगी ने राष्ट्र निर्माण, स्वदेशी और आत्मनिर्भरता पर जोर देते हुए युवाओं को प्रेरित किया। उन्होंने पिछले 11 वर्षों में भारत के अभूतपूर्व परिवर्तन की चर्चा की और पंडित दीनदयाल उपाध्याय के विचारों को साकार करने वाली सरकार की उपलब्धियों का जिक्र किया। सम्मेलन में स्वदेशी उत्पादों का मेला भी लगा, जहां सीएम ने खुद स्टॉल का दौरा कर स्थानीय उत्पादों को प्रोत्साहित किया।

दीनदयाल धाम में सजी धूमधाम
पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर आयोजित इस महोत्सव का दूसरा दिन विशेष रूप से युवा केंद्रित था। दीनदयाल धाम को रंग-बिरंगे फूलों और स्वदेशी उत्पादों से सजाया गया था। सुबह से ही युवा संगठनों के सदस्य, भाजपा कार्यकर्ता और स्थानीय निवासी पहुंचने लगे। सम्मेलन की शुरुआत राष्ट्रगान से हुई, उसके बाद पंडित जी के जीवन पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। सीएम योगी का आगमन होते ही वातावरण में जोश भर गया। उन्होंने मंच से युवाओं को संबोधित करते हुए कहा, “पर्व और त्योहार आने वाले हैं, लेकिन असली उत्सव तो राष्ट्र निर्माण का है।” यह आयोजन भाजपा की युवा शाखा द्वारा संचालित था, जिसमें प्रदेश भर से युवा प्रतिनिधि शामिल हुए।
स्वदेशी है तो हम सशक्त हैं,
स्वदेशी है तो स्वावलंबन भी है,यही पं. दीनदयाल उपाध्याय जी का मंत्र था… pic.twitter.com/pHLMMNSkv6
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) September 19, 2025
Mathura Youth Conference CM Yogi: जॉब क्रिएटर बनने का मंत्र
सीएम ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा, “जॉब क्रिएटर बनो, न कि जॉब सीकर।” उन्होंने पंडित दीनदयाल के एकात्म मानववाद दर्शन का हवाला देते हुए युवाओं को उद्यमिता की ओर प्रेरित किया। “स्वदेशी अपनाओ, तो आत्मनिर्भर बनो। यह पंडित जी का मूल मंत्र था।” सीएम ने जोर देकर कहा कि पिछले 11 वर्षों में हमने अपनी आंखों से बदलते भारत को देखा है। आज भारत दुनिया की टॉप-4 बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में शुमार है। “स्वदेशी है तो हम सशक्त हैं, स्वदेशी है तो स्वावलंबन भी है।” उन्होंने स्वदेशी वस्तुओं को खरीदने की अपील की और कहा कि इससे स्थानीय अर्थव्यवस्था मजबूत होगी। सम्मेलन में स्टॉलों पर हस्तशिल्प, जैविक उत्पाद और पारंपरिक वस्त्र बिक्री के लिए रखे गए थे, जहां युवाओं ने खरीदारी की।
धारा 370 हटाने का जिक्र
सीएम योगी ने कश्मीर मुद्दे पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा, “लोग कहते थे- क्या कश्मीर में धारा 370 हट पाएगी?” लेकिन हम तब भी नारा देते थे, ‘जहां हुए बलिदान मुखर्जी, वह कश्मीर हमारा है।’ उन्होंने सियोल मुखर्जी के बलिदान को याद करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में यह सपना साकार हुआ। “आज जम्मू-कश्मीर में शांति है, विकास है और एकता मजबूत हुई है।” यह बयान युवाओं में तालियों की गड़गड़ाहट पैदा कर गया।
लोग कहते थे- क्या कश्मीर में धारा 370 हट पाएगी? हम तब भी नारा देते थे,
‘जहां हुए बलिदान मुखर्जी, वह कश्मीर हमारा है’…
लोग कहते थे क्या अयोध्या में श्री राम मंदिर बन पाएगा? हम तब भी कहते थे
‘रामलला हम आएंगे, मंदिर वहीं बनाएंगे’… pic.twitter.com/qRRROAFkBm
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) September 19, 2025
राम मंदिर निर्माण का संकल्प
इसी क्रम में सीएम ने अयोध्या राम मंदिर का जिक्र किया। “लोग कहते थे क्या अयोध्या में श्री राम मंदिर बन पाएगा? हम तब भी कहते थे, ‘रामलला हम आएंगे, मंदिर वहीं बनाएंगे।’” उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले और मोदी सरकार की संकल्पशक्ति से यह प्राचीन मंदिर पुनर्निर्मित हो गया। “यह केवल मंदिर नहीं, बल्कि हिंदू संस्कृति की पुनर्स्थापना है।” सीएम ने पंडित दीनदयाल के सपनों को पीएम मोदी द्वारा साकार करने की सराहना की।
Mathura Youth Conference CM Yogi: मथुरा को मिलेंगे नये उपहार
सम्मेलन के क्लाइमेक्स में सीएम ने कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं। उन्होंने कहा, “किसी संस्था में आउटसोर्स और संविदा पर कार्यरत कार्मिक को मिनिमम मानदेय की गारंटी अब सरकार देने जा रही है।” यह फैसला प्रदेश के लाखों अस्थायी कर्मियों के लिए वरदान साबित होगा। सीएम ने जोर देकर कहा कि यह कदम श्रमिकों के हित में उठाया गया है, ताकि उनकी आर्थिक सुरक्षा सुनिश्चित हो।
किसी संस्था में आउटसोर्स और संविदा पर कार्यरत कार्मिक को…
मिनिमम मानदेय की गारंटी अब सरकार देने जा रही है… pic.twitter.com/p8voA88A9A
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) September 19, 2025
इंफ्रास्ट्रक्चर और पर्यावरण संरक्षण पर फोकस
मथुरा के विकास के लिए सीएम ने नगला-अकोस मार्ग पर पुल की स्वीकृति दे दी। “इस पुल का निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ होगा, जो स्थानीय यातायात को सुगम बनाएगा।” इसके अलावा, दीनदयाल धाम में एक अतिथि भवन का निर्माण होगा, जो श्रद्धालुओं के लिए सुविधाजनक होगा। पर्यावरण संरक्षण की दिशा में सीएम ने घोषणा की कि “श्रद्धेय पंडित जी की कुटिया को सोलर पैनल लगाकर ग्रीन एनर्जी के साथ जोड़ने का काम करेंगे।” यह कदम नवीकरणीय ऊर्जा को बढ़ावा देगा।
