Masane Holi चिता की राख फेंककर मसान होली खेली जाती है
Masane Holi मां काली का उग्र रूप, चारों ओर उड़ती चिता की राख… गले में नरमुड़ की माला, मुंह से निकलने वाली आग के गोले और शिव तांडव। यह सब मंगलवार को मणिकर्णिका घाट पर देखने को मिला। आज यहां मसन होली खेली जा रही है।
Read More:- Train On Holi:होली से पहले रेलवे ने चलाई 20 स्पेशल ट्रेन

रंगोत्सव की शुरुआत डमरू बंदन से होती है
मसनाथ की आरती के बाद दोपहर करीब 12 बजे भस्म होली शुरू हुई। इस होली में नागा साधु भी हिस्सा लेते हैं। यह पहली बार है कि महिलाओं ने इस होली में भाग नहीं लिया है क्योंकि उन्हें अनुमति नहीं दी गई है। इसे देखने के लिए 20 देशों से 5 लाख पर्यटक पहुंचे हैं।
Click This:- सटीक, सच्ची और सिर्फ खबर के लिए डाउनलोड करे app
