Contents
जानें क्या,क्या और कितना हुआ महंगा…
Market News: चुनावी बुखार और गर्मी का असर कम होते ही एक बार फिर जरुरी चीजों के दाम आसमान छूने लगे है.अचानक बढ़े सब्जी और दालों के दामों में आम आदमी की रसोई का बजट बिगाड़ कर रख दिया है.और चारों तरफ अब महंगाई पर ही चर्चा हो रही है.
Read More- Crime News in Hindi 2024: फांसी के फंदे से कर दूंगा मालामाल
Market News: आसमान छू रहा है आलू,टमाटर भी लाल
Market News: प्री-मानसून की एंट्री के बावजूद प्रदेश में सब्जियों के दाम आसमान पर हैं. खास तौर पर हरी सब्जियों की कीमत पर बरसात का इंतजार साफ नजर आ रहा है. एक हफ्ते में कीमतों में इतना फर्क आया है कि सब्जियां पचास फीसदी से लेकर दोगुने दामों तक जा पहुंची है. इस महीने आलू की कीमतों में लगभग 8 फीसदी से ज्यादा का इजाफा हुआ है।
Market News: 31 मई को आलू 29.82 रुपये प्रति किलो के भाव से बिक रहा था जो जून में चढ़कर 40 रुपये प्रति किलो हो गया।,प्याज के दाम भी 20 रुपये से बढ़कर 50 रुपये तक हो गए है.आम आदमी की रसोई में तड़के के लिए जरूरी प्याज, अदरक, लहसुन, टमाटर और मिर्च की कीमत बीते एक हफ्ते में पचास फीसदी तक ऊपर जा पहुंची है. जहां टमाटर 30-50 रुपए प्रति किलो, अदरक 100-200 रुपए और लहसुन 150-250 रुपए प्रति किलो की दर पर मंडी में खुदरा कीमत पर बेचा जा रहा है. प्याज की कीमतों में भी इजाफा हुआ है. यह 20 रुपए की जगह 30-40 रुपए प्रति किलो बिक रहा है. इसी तरह से हरी मिर्च भी 80-100 रुपए प्रति किलो तक बिक रही है. सब्जी के साथ कुछ दिन पहले मुफ्त में मिलने वाला हरा धनिया फिलहाल 100 रुपए प्रति किलो के भी बाहर जा पहुंचा है. इसी तरह से नीबू की कीमतों में भी उछाल आया है और यह 120-160 रुपए प्रति किलो की दर पर मिल रहा है. सब्जी विक्रेता सुरेन्द्र टेलर ने बताया कि एक हफ्ते में ही सब्जियों की कीमत में बड़ा फर्क देखने को मिला है.
Read More- Jammu-Kashmir: PM के दौरे से पहले आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, 2 आतंकी ढेर
आलू : 30-40
प्याज : 30-50
बैंगन : 50
भिंडी : 80
पालक : 80
तोरई : 80-100
टमाटर : 50-60
ग्वार फली : 80-100
पत्ता गोभी : 40-60
कटहल : 50
कच्ची केरी : 60
लौकी : 40-50
कद्दू : 40-50
शिमला मिर्च : 80
खीरा : 50-60
करेला : 60-80
दाल की कीमतों में लगी आग
Market News: सब्जियों के बाद दाल की कीमतों में आई तेजी ने आम जनता पर डबल अटैक किया है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार दाल की कीमतों में 11 फीसदी का इजाफा हुआ है। वहीं, तूर और उड़द के दाम 3 प्रतिशत बढ़ गए हैं। प्याज की कीमतों में भी 67 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। जून में सबसे महंगा टमाटर हुआ है। लगातार टमाटर की कीमतों में तेजी आ रही है।
Market News दालों की कीमतों में कितना इजाफा
चने दाल 87.96 रुपये
अरहर दाल 161.27 रुपये
मूंग की दाल 119.04 रुपये
उड़द दाल 126.69 रुपये
मसूर की दाल 93.9 रुपये