Market Crash: शेयर मार्केट में लगातार सेंसेक्स और निफ्टी का हाई लगाने के बाद अब रफ्तार पर ब्रेक लग गया है.तीन दिन से लगातार गिरावट के बाद बुधवार को बाजार के दोनों इंडेक्स Sensex और Nifty लाल निशान पर खुले थे. महज 40 मिनट के कारोबार के दौरान ही बीएसई के सेंसेक्स ने 550 अंक का टूट गया.
शेयर बाजार में बुधवार को एक बार फिर बड़ी गिरावट देखने को मिली. बाजार खुलते ही कुछ ही देर में BSE एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 550 अंक से ज्यादा गिर गया, तो वहीं निफ्टी में 150 अंकों से ज्यादा टूट गया.
Contents
Market Crash: निवेशकों की 1 लाख करोड़ रुपये स्वाह
Market Crash: शेयर बाजार में तीसरे दिन इस बड़ी गिरावट ने निवेशकों को भी बड़ा झटका दिया.बाजार निवेशकों की 1 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम स्वाहा हो गई. इस दौरान सबसे ज्यादा गिरावट पीएनबी हाउसिंग के शेयर मे देखने को मिली.
Read ore- Israeli airstrikes: गाजा के राफा कैंप पर हवाई हमले, 37 फिलिस्तीनी की मौत
Market Crash: कुछ मिनटों में बिखर गया बाजार
शेयर बाजार ने बुधवार को गिरावट के साथ लाल निशान पर कारोबार की शुरुआत की.सेंसेक्स 74,846.47 के लेवल पर ओपन हुआ और देखते ही देखते कुछ ही मिनटों के कारोबार के दौरान 74,529.56 के स्तर तक फिसल गया. निफ्टी ने भी तगड़ा गोता लगाते हुए धराशायी हो गया. मार्केट ओपन होने पर निफ्टी 109.10 अंक गिरकर 22,779.10 के लेवल पर खुला था.
Read More- IPL 2024: विराट-गावस्कर के विवाद में कूद पड़े पाकिस्तानी लेजेंड, कोहली को कह दी ये बात!
Market Crash: ये शेयर फिसले
शेयर बाजार में कारोबार शुरू होने पर 974 शेयरों में तेजी दर्ज की गई थी, जबकि 1387 शेयर ऐसे थे, जो गिरावट के साथ खुले थे. वहीं 97 शेयरों की स्थिति में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला था. इस दौरान जिन पांच शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट आई, उनमें पीएनपी फायनेंस हाउसिंह गिरावट में सबसे आगे रहा और इसमें 7 फीसदी तक की गिरावट आई. इसके अलावा हिंदवेयर शेयर 7 फीसदी, उज्जवन स्मोल फाइनेंस का शेयर 6 फीसदी, IRCTC Share 4.28 फीसदी और ICICI Bank Share 2.11 फीसदी तक टूट गया.
शेयर बाजार में आई इस गिरावट के चलते कुछ ही देर में BSE Market Cap पिछले कारोबारी सत्र के 416.92 लाख करोड़ रुपये से घटकर 415.58 लाख करोड़ रुपये पर आ गया. इस हिसाब से देखें तो मिनटों में निवेशकों की करीब 1.3 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति स्वाहा हो गई. बता दें कि बुधवार को 34 शेयरों ने अपने 52-सप्ताह के निचले स्तर को छुआ.