Mardaani 3′ as a villain: अपकमिंग फिल्म ‘मर्दानी 3’ में मल्लिका प्रसाद विलेन के किरदार में नजर आएंगी. इस किरदार पर लोगों ने प्रतिक्रिया दी है.
यश राज फिल्म्स ने मंगलवार को अपकमिंग फिल्म ‘मर्दानी 3’ का ट्रेलर रिलीज किया है. और इसमें रानी मुखर्जी ACP शिवानी शिवाजी रॉय के रूप में वापसी कर रही हैं।

मानव तस्करी नेटवर्क का मुख्य
ट्रेलर में एक नई विलेन, अम्मा को दिखाया गया है. इस रोल को मल्लिका प्रसाद ने निभाया है. एस विलेन के रूप में नजर आ रही है. वो इस मूवी में मानव तस्करी नेटवर्क का मुख्य चेहरा हैं.
Mardaani 3′ as a villain: आईए जानते है इसको लेकर मल्लिका प्रसाद ने क्या बातें बताई हैं।
विलेन के तौर पर नजर आईं मल्लिका प्रसाद
पिछली फिल्मों से अलग विलेन के तौर पर अम्मा को अलग तरह से पेश किया गया है. वह काफी हिंसात्मक भी हैं. यूजर्स ने इस किरदार को दर्शकों को परेशान करने वाला बताया है.
अम्मा का किरदार निभाना सौभाग्य की बात

अपने विलेन के किरदार पर बात करते हुए मल्लिका प्रसाद ने कहा ‘मर्दानी 3 मेरे करियर की सबसे यादगार फिल्मों में से एक है.
इस किरदार को जिंदा करना मेरे लिए सौभाग्य की बात है. इस तरह के किरदार के लिए जरूरी है कि आप आराम छोड़ें, अपनी कमजोरियों का सामना करें और सच्चाई के साथ खड़े हों.
Mardaani 3′ as a villain: अम्मा ने जगाई जिज्ञासा
मल्लिका ने आगे कहा की ‘मैं शुक्रगुजार हूं कि मुझे अम्मा का किरदार समझने का मौका मिला. वह हमारी दुनिया के अंधेरे पहलू में रहती हैं.
मुझे खुशी है कि स्क्रिप्ट ने अम्मा के किरदार को गहराई दी. अम्मा ने जो जिज्ञासा जगाई है, उससे मैं बहुत खुश हूं।’
कब रिलीज होगी ‘मर्दानी 3’?
फिल्म ‘मर्दानी 3’ का निर्देशन अभिराज मिनावाला ने किया है. यह फिल्म फ्रेंचाइजी ‘मर्दानी’ की कहानी को आगे बढ़ाती है. यह 30 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
