MANTRI RAMDAS ATHAVALE: केंद्रीय राज्य मंत्री रामदास अठावले के बयान ने झारखंड और केरल की राजनीति में हलचल मचा दिया है. जब अठावले ने झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन और केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन को एनडीए (NDA) में शामिल होने का ऑफर दे दिया है.

राज्य का विकास तेजी से होगा
बता दें की रामदास अठावले ने दोनों राज्यों के सीएम से कहा है कि अपने-अपने राज्य का विकास चाहते हैं तो एनडीए ज्वाइन कर लीजिए। इससे ज्यादा फंड मिलेगा और राज्य का विकास तेजी से होगा.
मंत्री को “पॉलिटिकल सर्कस का जोकर” बताया है
वही अब केंद्रीय मंत्री अठावले के बयान से दोनों राज्य की सियासत गरमा गई है. केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले के बयान पर JMM ने तीखी प्रतिक्रिया दि. और कहा की केंद्रीय राज्य मंत्री को “पॉलिटिकल सर्कस का जोकर” बताया है.
MANTRI RAMDAS ATHAVALE: एलडीएफ केरल में सत्ता में बनी रह सकती
माकपा ने इस प्रस्ताव को ‘अलोकतांत्रिक’ बताते हुए कड़ी आलोचना की. जहा उनका आरोप है कि केंद्र पहले ही केरल के फंड रोक रहा है.
जानकारी के अनुसार कन्नूर में अठावले ने कहा कि अगर विजयन एनडीए में शामिल होते हैं तो केरल को केंद्र से ज़्यादा पैसा मिलेगा और माकपा की अगुवाई वाली एलडीएफ केरल में सत्ता में बनी रह सकती है.
तो कम्युनिस्ट क्यों नहीं?
उन्होंने पूछा कि हालांकि बीजेपी और माकपा विचारधारा के विरोधी हैं, लेकिन अगर विजयन एनडीए में शामिल होते हैं तो यह एक ‘क्रांतिकारी’ कदम होगा. अगर सोशलिस्ट नेता शामिल हो सकते हैं, तो कम्युनिस्ट क्यों नहीं?
MANTRI RAMDAS ATHAVALE: हेमंत सोरेन को दी नसीहत
इधर रामदास ने सलाह देते हुए कहा कि सोरेन राहुल गांधी का साथ छोड़कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाले NDA में आ जाए। अगर वह ऐसा करते हैं तो भारत सरकार झारखंड सरकार को पूरी तरह मदद करने के लिए तैयार है।
रामदास पॉलिटिकल सर्कस के जोकर हैं
अठावली की सलाह से भड़की JMM बता दें की झारखंड मुक्ति मोर्चा के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने अठावले के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि रामदास पॉलिटिकल सर्कस के जोकर हैं.
