Man ki Baat: इस रविवार देशवासी ‘मन की बात’ के 127वें एपिसोड में नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से सीधा संवाद किया। कार्यक्रम के आरंभ में छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने इस त्योहारी पर्व में भाग लेने और इसे सामाजिक सौहार्द तथा स्वच्छता के प्रतीक के रूप में मनाने की अपील की.

GST बचत उत्सव
प्रधानमंत्री ने कहा कि इस साल त्योहारों के अवसर पर GST बचत उत्सव को लेकर देश में उत्साह देखने को मिला है। उन्होंने बाजारों में स्वदेशी वस्तुओं की खरीदारी में “जबरदस्त वृद्धि” का जिक्र किया और कहा कि जब हम वोकल फॉर लोकल को अपने क्रय-चयन का हिस्सा बना लेते हैं, तो न सिर्फ एक वस्तुलेखन बदलता है बल्कि देश की अर्थव्यवस्था, छोटे-हुनर वाले उद्यमी और स्थानीय उद्योग भी लाभान्वित होते हैं।
उपभोक्ताओं की उत्साही भागीदारी को देखते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि त्योहारों का आनंद सिर्फ खरीद-फरोख्त तक सीमित नहीं है। उन्होंने स्वच्छता, पारंपरिक उद्योगों की सक्रियता, तथा त्योहारों के माध्यम से सामाजिक चेतना बढ़ाने की बात भी रखी। इस अवसर पर उन्होंने उत्सवों के दौरान बाजार-सफाई, मोहल्ला-सफाई, और सामाजिक जिम्मेदारी का भी आह्वान किया
Man ki Baat: राष्ट्रगीत की 150वीं वर्षगांठ
प्रधानमंत्री ने आगे बताया कि आगामी 7 नवंबर को देश के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है, क्योंकि उसी दिन हमारे प्रसिद्ध राष्ट्रगीत “वन्दे मातरम्” की 150वीं वर्षगांठ पूरी हो रही है। उन्होंने सभी नागरिकों से इसे यादगार बनाने की अपील की और राष्ट्र-भावना के साथ इसे मनाने का आग्रह किया।
सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती
प्रधानमंत्री ने कहा कि इस वर्ष हम सरदार पटेल की 150वीं जयंती भी मना रहे हैं — एक ऐसे शख्सियत की, जिन्होंने देश की अखंडता और एकता के लिए अपना जीवन समर्पित किया। उन्होंने युवाओं से प्रेरणा लेने के लिए कहा और टीम-भाव, सेवा-भाव तथा देशप्रेम के मूल्यों को फिर से आत्मसात करने का संकल्प लिया
This 31st October will be special because we will mark Sardar Patel’s 150th Jayanti. I also call upon all of you, especially my young friends to take part in ‘Run For Unity’ programmes across India.#MannKiBaat pic.twitter.com/Bcmo4xtAlf
— Narendra Modi (@narendramodi) October 26, 2025
बेंगलुरु इंजीनियर, छत्तीसगढ़ का गार्बेज कैफे
कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कुछ प्रेरक कहानियों का उल्लेख भी किया। उन्होंने बेंगलुरु के एक इंजीनियर की प्रशंसा की जिन्होंने मैंग्रोव को बढ़ावा देने का कार्य किया। साथ ही छत्तीसगढ़ के ‘गार्बेज कैफे’ को भी उदाहरण के रूप में प्रस्तुत किया — जहां स्वच्छता, पुनर्चक्रण, सामुदायिक दृष्टिकोण और नवोन्मेष का संयोजन देखा गया। इस तरह की कहानियों को प्रधानमंत्री ने यह दिखाने के लिए उठाया कि सामाजिक बदलाव के लिए बड़े-बड़े संस्थानों नहीं बल्कि छोटे-छोटे व्यक्तिगत अथवा सामुदायिक प्रयास मायने रखते हैं
ಬೆಂಗಳೂರಿನಲ್ಲಿ ಸುಸ್ಥಿರ ಜೀವನವನ್ನು ಮತ್ತಷ್ಟು ಹೆಚ್ಚಿಸುವ ಶ್ಲಾಘನೀಯ ಪ್ರಯತ್ನದ ಪ್ರಮುಖಾಂಶಗಳು.#MannKiBaat pic.twitter.com/RjTOZ0SDOK
— Narendra Modi (@narendramodi) October 26, 2025
छत्तीसगढ़ के अम्बिकापुर में प्लास्टिक कचरे को साफ करने की अनोखी पहल हो या फिर बेंगलुरु में कुओं और झीलों को नया जीवन देने का अभियान, ये इस बात के प्रेरक उदाहरण हैं कि यदि ठान लें तो कोई भी बदलाव मुश्किल नहीं है।#MannKiBaat pic.twitter.com/D13m9vRI5i
— Narendra Modi (@narendramodi) October 26, 2025
भारतीय कुत्तों को अपनाने की अपील
Man ki Baat: इसके अतिरिक्त उन्होंने भारतीय नस्ल के कुत्तों को अपनाने की अपील की। उन्होंने मैंग्रोव क्षेत्र को बचाने व बढ़ावा देने की ओर भी ध्यान खींचा।
