Manish Malhotra Diwali Party: दिवाली का त्योहार जल्द ही आने वाली है। ऐसे में बॉलीवुड इंडस्ट्री दिवाली पार्टीज की शुरुआत हो चुकी है। हर साल की तरह इस बार भी फिल्म इंडस्ट्री की पहली बड़ी दिवाली पार्टी डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने होस्ट की। बीती रात उनके घर हुई इस ग्रैंड पार्टी में कई दिग्गज सितारे पहुंचे।
Read More: Satyajit Singh Shergill Death News: सीनियर आर्टिस्ट और जिम्मी शेरगिल के पिता का निधन!
करीना कपूर, रेखा, हेमा मालिनी, काजोल, वाणी कपूर, नेहा धूपिया से लेकर सान्या मल्होत्रा तक कई नामचीन सेलेब्स इस मौके पर नजर आए। वहीं, बॉलीवुड की यंग ब्रिगेड—सुहाना खान, अनन्या पांडे, शनाया कपूर और नीसा देवगन—ने भी पार्टी में अपना जलवा बिखेरा।
51 की उम्र में मलाइका अरोड़ा का ग्लैमरस जलवा…
इस पार्टी में सबसे ज्यादा चर्चा मलाइका अरोड़ा की रही। 51 साल की उम्र में भी उनकी फिटनेस और स्टाइलिश लुक ने सभी को पीछे छोड़ दिया।
View this post on Instagram
उनके पार्टी लुक पर सोशल मीडिया पर भी जमकर रिएक्शन आ रहे हैं। लोगों का कहना था कि “नई जनरेशन की स्टार किड्स भी मलाइका के आगे फीकी पड़ीं।” उनके इस एलिगेंट लेकिन बोल्ड अंदाज ने पार्टी की पूरी लाइमलाइट अपनी ओर खींच ली।
स्टार किड्स का जलवा…
अनन्या पांडे ने मनीष मल्होत्रा की पार्टी में गोल्डन आउटफिट में सबका ध्यान खींचा।
सुहाना खान ट्रेडिशनल ग्लैम में दिखीं, वहीं शनाया कपूर ने अपने स्टाइलिश लुक से प्रभावित किया।
काजोल अपनी बेटी नीसा देवगन के साथ पार्टी में शामिल हुईं, जहां दोनों का मां-बेटी वाला बॉन्डिंग लुक कैमरे में कैद हुआ।
इसके अलावा अलाया एफ और सारा अली खान भी पार्टी में ट्रेडिशनल अंदाज में पहुंचीं।
क्लासिक अंदाज में नजर आईं शिल्पा और करीना
शिल्पा शेट्टी अपनी बहन शमिता शेट्टी के साथ पार्टी में पहुंचीं। दोनों ने अपने ग्लैमरस और क्लासी आउटफिट से लोगों का ध्यान खींचा।
वहीं करीना कपूर खान सफेद चिकनकारी सूट में बेहद एलिगेंट दिखीं और उनका सिंपल लेकिन ग्रेसफुल लुक पार्टी की शोभा बन गया।
View this post on Instagram
बॉलीवुड में दिवाली सीजन की शानदार शुरुआत…
मनीष मल्होत्रा की यह दिवाली पार्टी बॉलीवुड के लिए फेस्टिव सीजन की धमाकेदार शुरुआत साबित हुई।
इस पार्टी ने एक बार फिर दिखा दिया कि ग्लैमर, परंपरा और फैशन—तीनों का परफेक्ट संगम सिर्फ बॉलीवुड की दिवाली पार्टियों में ही देखने को मिलता है।
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram








