भीड़ ने इम्फाल में मणिपुर राइफल्स के मुख्यालय पर हमला किया
Manipur violence breaks out : मणिपुर में 7 सितंबर को एक बार फिर हिंसा भड़क उठी। जिरीबाम जिले में आज सुबह नींद में ही हमलावरों ने एक बुजुर्ग व्यक्ति की सिर में गोली मारकर हत्या कर दी। जिरिबाम के पहाड़ी इलाके में दो समुदायों के बीच गोलीबारी हुई। जिसमें 5 लोगों की जान चली गई थी।

दूसरी ओर, भीड़ ने देर रात इम्फाल पश्चिम और इम्फाल पूर्व में मणिपुर राइफल्स के मुख्यालय पर हमला किया। गुस्साई भीड़ सुरक्षाबलों से हथियार छीनना चाहती थी। सीआरपीएफ के जवानों के साथ पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की। उसने पैलेट गन से कई राउंड फायरिंग की। मॉक बम और आंसू गैस के गोले भी छोड़े गए।
सुरक्षा बलों और भीड़ के बीच रातभर लड़ाई
सुरक्षा बलों और भीड़ के बीच लड़ाई रातभर जारी रही। जिसमें 5 लोगों के घायल होने की खबर है। उन्हें जेएनआईएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अभी तक हथियार या गोला-बारूद लूटे जाने की कोई पुष्टि नहीं हुई है। हालांकि दोनों जगहों पर हुई हिंसा में मृतकों और घायलों की संख्या बढ़ सकती है।
राज्य में तनाव को देखते हुए सभी स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं।
मणिपुर इंटीग्रिटी कमेटी (COCOMI) ने कानून और व्यवस्था लागू करने में सरकार की विफलता के विरोध में कारोबार बंद करने और सार्वजनिक कर्फ्यू का आह्वान किया है। इंफाल में सभी दुकानें सुबह से ही बंद हैं। सड़कें और बाजार सुनसान हो गए हैं।
Manipur violence breaks out again
