MANDSAUR SOM MAHA YAGYA : अच्छी बारिश के लिए सोम महायज्ञ में दी आहुती
MANDSAUR SOM MAHA YAGYA : मध्य प्रदेश में अच्छी बारिश के लिए सीएम डॉ मोहन यादव मंदसौर में आयोजित सोम महायज्ञ में शिरकत करते हुए आहुतियां दीं. वल्लभाचार्य नगर में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचकर उन्होंने यहां सर्व समाज के लोगों से भी मुलाकात की.
अच्छी बारिश के लिए सोम महायज्ञ
आपको बता दें कि, मंदसौर में अच्छी बरसात की कामना और देश की खुशिहाली के लिए धर्मगुरु गोकुलोत्सव जी महाराज के आह्वान पर सोम महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है. इसी यज्ञ में शिरकत करने के लिए आज मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव यहां पहुंचे थे. इसके बाद रात 9:00 बजे के करीब वे नीमच के लिए रवाना हुए जहां उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ स्थानीय कार्यक्रमों में शिरकत की.
मंदसौर और नीमच जिलों को चीता प्रोजेक्ट की सौगात मिलेगी-सीएम
यज्ञ की आहुतियों के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए डॉ. मोहन यादव ने कहा कि, ”जल्द ही मंदसौर और नीमच जिलों को चीता प्रोजेक्ट की सौगात मिलने वाली है. प्रदेश सरकार ने गांधी सागर अभ्यारण में बने चीता बाड़े में टाइगर प्रोजेक्ट को जल्द पूरा करने का लक्ष्य रखा है. जल्द ही यहां यह वन्य प्राणी पहुंचने वाले हैं.
सिंहस्थ को लेकर सरकार गंभीर
उन्होंने कहा कि सिंहस्थ से पहले मंदसौर में निर्मित होने वाले पशुपतिनाथ लोक के लिए भी प्रदेश की सरकार गंभीर है और इस धार्मिक स्थान को नया रूप देने के लिए भी सरकार जल्द ही नए कदम उठाने वाली है.” डॉ. मोहन यादव ने कहा कि, ”मालवा और निमाड़ के विकास के लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध है.”
Read More:-GOLCAONDA BLUE DIAMOND: भारत की शान ‘गोलकोंडा’ करोड़ों में होगा निलाम
Watch Now:- Nation Mirror सरकार से करता है अपील ‘अवैध को करें वैध
Click this:- Download Our News App For Latest Update and “Follow” whatsapp channel
