Reporter: रविन्द्र परमार
मंडलेश्वर के कसरावद रोड पर नर्मदा पुल के पास एक दर्दनाक हादसे में 22 वर्षीय युवक सूर्य कुशवाह की मौत हो गई। मृतक ठनगांव थाना मंडलेश्वर का निवासी था। घटना के तुरंत बाद राहगीरों की सूचना पर मंडलेश्वर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने युवक के शव को 108 एंबुलेंस की मदद से शासकीय अस्पताल, मंडलेश्वर भेजा। हादसे के बाद बोलेरो वाहन को पुलिस ने जप्त कर लिया और चालक को अभिरक्षा में लिया गया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
यह हादसा कसरावद रोड पर नर्मदा पुल के पास हुआ, जहां वाहन की टक्कर से युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मामले की विस्तृत जांच जारी है।