Kashmera On Govinda Divorce: गोविंदा और सुनीता आहूजा की शादीशुदा जिंदगी में चल रहे हालात काफी दिलचस्प और चिंताजनक प्रतीत हो रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गोविंदा का 30 साल की एक मराठी एक्ट्रेस के साथ एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर चल रहा है, जिसकी वजह से अब शादी के 37 साल बाद गोविंदा और सुनीता अहूजा तलाक ले रहें है। हालांकि, इस मामले में अभी तक अधिकारिक पुष्टी नहीं हुई है, दोनों की तरफ से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।

लेकिन इसी बीच एक रिपोर्ट के मुताबिक- गोविंदा के भांजे कृष्णा की पत्नी कश्मीरा शाह का रिएक्शन सामने आया है।उन्होंने इन दावों को अफवाह करार दिया। वहीं आरती सिंह ने कहा कि मुझे नहीं पता कि लोगों को ऐसी अफवाहें कहां से मिलती हैं, ये पूरी तरह से झूठ हैं।
कश्मीरा शाह का बयान..
गोविंदा और सुनीता आहूजा के तलाक पर कश्मीरा शाह का रिएक्शन सामने आया है। उन्होंने कहा कि “मुझे उनके जीवन के बारे में कुछ नहीं पता। लेकिन पर्सनली मुझे लगता है कि यह एक भयानक अफवाह है।”
View this post on Instagram
इसके बाद कश्मीरा शाह का ये बयान छाया हुआ है। हालांकि ये अफवाह है या इसमें सच्चाई है इसकी पुष्टि नहीं हुई है। बता दें कि गोविंदा की पत्नी अनीता आहूजा से कृष्णा की काफी समय से नहीं बनती, काफी समय से कश्मीरा शाह और कृष्णा अपनी मामी अनीता से कोई मतलब नहीं रखते हैं।यहां तक की आरती की शादी में भी सुनीता आहूजा नजर नहीं आई थीं। पहले कृष्णा और गोविंदा भी एक – दूसरे से मतलब रखना छोड़ दिया था लेकिन उनके बीच अब सब ठीक है,
कश्मीरा के बयान पर लोगों के रिएक्शन
कमेंट्स कश्मीरा शाह के इस बयान पर लोगों का रिएक्शन – एक यूजर ने लिखा,
”गोली भी सुनीता ने ही चलाई होगी।” एक ने लिखा,
”ये तो एक दिन होना ही था।” एक ने लिखा, ”लोग चौंक गए हैं।”
इस तरह से लोगों के रिएक्शन आ रहे हैं।
हालांकि इन दोनों की तलाक को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है।
गोविंदा लंबे समय से पारिवारिक झगड़े को लेकर लाइमलाइट में रहे हैं।
आरती सिंह का बयान..
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आरती सिंह ने कहा-
‘मैं ईमानदारी से कहूं तो अभी मुंबई में नहीं हूं, इसलिए मैंने किसी से संपर्क नहीं किया है।
लेकिन मैं आपको एक बात बता दूं, यह झूठी खबर है।
ये सिर्फ अटकलें हैं, क्योंकि उनका रिश्ता बहुत मजबूत है,
उन्होंने इतने सालों में एक मजबूत और प्यार भरा रिश्ता बनाया है, तो वे तलाक कैसे ले सकते हैं?’
आगे कहा कि ‘मुझे नहीं पता कि लोगों को ऐसी अफवाहें कहां से मिलती हैं, ये पूरी तरह से झूठ हैं।
लोगों को अपनी निजी जिंदगी के बारे में गलत जानकारी फैलाने से बचना चाहिए।
दरअसल, मेरे तलाक की खबर भी बिना किसी वजह के फैल गई थी,
इस तरह की बेबुनियाद गपशप सिर्फ बेवजह तनाव पैदा करती है।’
