Malaysia Open Super 750: नए सीजन की धमाकेदार शुरुआत करते हुए भारतीय बैडमिंटन के स्टार प्लेयर लक्ष्य सेन ने सिंगापुर के प्लेयर जिया हेंग जेसन तेह को हरा दिया और मलेशिया ओपन सुपर 1000 टूर्नामेंट के मेन्स सिंगल्स दूसरे राउंड में जगह पक्की कर ली। यह टूर्नामेंट 6 जनवरी मंगलवार को खेला गया।
लक्ष्य सेन सिंगापुर के प्लेयर को हराया
यह मैच पूरे 70 मिनट तक चला, जिसमें 24 वर्षीय लक्ष्य ने वर्ल्ड रैंकिंग में 21वें नंबर पर रहें प्लेयर जिया हेंग को 21-16, 15-21, 21-14 से करारी शिकस्त दी।
पिछले सीजन में ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीतने वाले और हॉन्ग कॉन्ग ओपन में फाइनल तक पहुंचने वाले लक्ष्य फिलहाल अभी वर्ल्ड रैंकिग में 13वें पायदान पर है। लक्ष्य ने 2021 की वर्ल्ड चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल भी जीता था और अब अगले मुकाबले में लक्ष्य की भिड़त कॉन्ग के ली च्यूक यिउ से होगी, जिन्होंने छठी सीड क्रिस्टो पोपोव को हराकर बाहर का रास्ता दिखाया।

आयुष शेट्टी की शानदार जीत
मेन्स सिंगल्स में एक और भारतीय बैडमिंटन प्लेयर ने अपना जलवा बिखेरते हुए मलेशिया के स्टार ली जी जिया को सीधे सेटों में 21-12, 21-17 से हराकर शानदार जीत दर्ज की। यह जीत आयुष के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है। अब दूसरे राउंड में आयुष का मुकाबला चीन के वर्ल्ड नंबर -1 शी यू छी से होगा। यह मैच भारतीय बैंडमिंटन प्रेमियों के लिए बहुत ही रोचक होने वाला है।

विमेंस सिंगल्स में मालविका को मिली हार
विमेंस सिंगल्स में भारतीय प्लेयर मालविका बंसोड़ को पहले राउंड में थाईलैंड की पूर्व वर्ल्ड चैंपियन और सातवी सीड राचानोक इंतानोन से हार का सामना करना पड़ा।

बता दें कि, मालविका बाए घुटने की गंभीर चोट से उबरने के बाद लगभग 6 महिने बाद वापस लौटी थी।
