दिवाली का त्यौहार रोशनी का त्यौहार खुशहाली और उमंग का त्यौहार परिवार संग खुशियों का त्यौहार तो इसी जश्न को ताउम्र मनाने के लिये financial planning करना बेहद ज़रूरी है और दिवाली से बेहतर इसे शुरू करने का बेहतर समय नहीं हो सकता I
दिवाली पर हम पूरे परिवार के लिये खरीदारी करते हैं तो क्यों ना इस दिवाली परिवार की खुशियों के लिये उनके सुखद भविष्य के लिये financial planning भी कर लें I वित्तीय जानकारों के अनुसार इस त्यौहार पर समझदारी पूर्ण दीर्घ कालिक निवेश आपके और आपके परिवार को सुरक्षित एवं समृद्ध भविष्य दे सकता हैI
हर भारतीय परिवार अपना दिवाली फेस्टिवल बजट ज़रूर बनाते हैं और अगर उस बजट मे से कुछ राशि समझदारी पूर्व निवेश की जाए और हर साल इसी तरह इस निवेश को कायम रखा जाए तो आपको एक Financial stability अवश्य मिलेगी तो चलिए विस्तार से इन Smart Investment Options को जाने और इनमे से क्या आपके लिये उपयुक्त और बेहतर है उसका चुनाव कर निवेश की यात्रा प्रारम्भ करें I
Fixed Deposits – वह निवेशक जो अपने निवेश मे बेहद कम जोखिम लेना चाहते हैं उनके लिये FDs एक बेहद उपयुक्त option है I FDs मे सालाना 6.5 प्रतिशत से 7.5 प्रतिशत ब्याज़ मिलता है और खुश NBFCs और प्राइवेट बैंकस तो सालाना 9.5 प्रतिशत तक भी ब्याज़ देती हैं I Fds किसी भी सरकारी बैंक , गैर सरकारी बैंक , NBFCs या Post office मे कराई जा सकती हैI
Gold Investment – भारतियों के लिये सोने मे निवेश हमेशा से ही पारम्परिक एवं सुरक्षित निवेश रहा है तो इस त्यौहार आप Physical Gold, Gold ETF या Digital Gold खरीदने की शुरुआत कर सकते हैं I सोने की किम्मतों मे निरंतर उछाल को देखते हुऐ ये भविष्य के निवेश के लिये एक बेहतर निवेश हो सकता है I
Life and Health Insurance – अपने परिवार को किसी भी अनहोनी या विपरीत परिस्तिथि से बचाने और उससे निपटने के लिये आपके पास लाइफ और हेल्थ इंन्शुरन्स होना आवश्यक है ताकि किसी भी विपरीत परिस्तिथि मे ये आपका और आपके परिवार का सहारा बने और एक कवच की तरह आपके परिवार की सुरक्षा कर सके I
Mutual Funds – एक बेहतर रिटर्न्स के लिये mutual funds से बेहतर कोई भी निवेश विकल्प नहीं है आपकी जोखिम लेने की क्षमता के आधार पर तय करें की कौन सा mutual fund स्कीम आपके लिये बेहतर है और इसी आधार पर अपना पोर्टफोलियो बनाने की शुरुआत करें I
Shares – सबसे अंत मे शेयर बाजाऱ मे निवेश जिसमे शायद आपको सबसे ज़्यादा रिटर्न्स मिल सकता है लेकिन
सबसे ज़्यादा जोखिम भी इसी मे होता है तो जानकारों की सलाह लेकर कौन सी कंपनी के शेयर्स लेने हैं यह तय करें
और इसी हिसाब से शेयर बाजाऱ मे निवेश करना शुरू करें I
अंग्रेजी मे एक कहावत है Dont put all your Eggs in One Basket मतलब अपने आपको किसी भी एक प्रकार के
निवेश विकल्प मे मत बांधीये थोड़ा थोड़ा पैसे हर विकल्प मे निवेश कीजिये इससे आपको ज़्यादा और बेहतर
Financial Stability मिलेगी I
