Metro violation: राजधानी भोपाल में मेट्रो का काम चल रहा है। आपको बतादें कि मेट्रो के रास्ते में आ रहे निमार्णों को हटाने का काम चल रहा है। अल्पना टॉकीज इलाके की 50 दुकानें तोड़ने की कार्रवाई की गयी है। ये दुकाने मेट्रो प्रोजेक्ट में अड़चन बन रही थी, जिसको लेकर वहां के लोगों ने हंगामा किया…. जिसे देखते हुए मौके पर पुलिस बल को प्रशासन ने तैनात किया।
कार्रवाई पर 50 दुकानें तोड़ी गईं

Metro violation: भोपाल के अलग अलग चौकी से पुलिस फोर्स बुलाया गया,जिससे कि कोई हंगामा न हो। आपको बतादें कि यहां पर मिट्टी की टेस्टिंग,डिजाइन जैसे काम हो चुके हैं…अब इसकी राह में आ रहे अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई चल रही है। अतिक्रमण हटाने के बाद यहां पर निर्माण का काम शुरू किया जाएगा।
दकानदारों की मांग: मुआवजा औऱ जमीन

Metro violation: यहां पर अतिक्रमण हटाने का विरोध दुकानदारों के द्वारा किया जा रहा था,दुकानदारों का कहना था कि जब तक उन्हें मुआवजा नहीं मिलेगा….तब तक वो नहीं हटेंगे। तो वहीं पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने कहा कि पहले इनको नोटिस दिए गए थे,मुआवजा भी दिया गया है इसके अलावा दुकान औऱ मकान को हटाने के लिए दुकानदारों ने खुद अपनी सहमति दी है।
कार्रवाई को लेकर मगर निगम अधिकारी का बयान

Metro violation: तो वहीं नगर निगम अधिकारी शैलेश भदौरिया ने अतिक्रमण की जो ये कार्यवाही चल रही है उसको लेकर उनका कहना है कि मेट्रो परियोजना के अंतर्गत ये अतिक्रमण हटाए जा रहे हैं और ये अतिक्रमण जिला प्रशासन और मेट्रो द्वारा निर्धारित की गई है।
Metro violation:नगर निगम से इस पर सहयोग मांगा गया था, जिस पर वह सहायता उपलब्ध करा रहे हैं, जब नगर निगम अधिकारी से पूछा गया कि पुलिस बल के लाठियों के दम पर हटाया गया,उनको समान उठाने का भी मौका नहीं दिया गया, तो उनका कहना था कि जब कोई परियोजना आती है तो सब तकनीकी चीजें देकर नोटिस जारी किए जाते हैं, इसके इसके मूल तत्व है वो आपको जिला प्रशासन और मेट्रो से मिलेंगे, लेकिन इसमें कार्रवाई विधिवत हुई है, सबका सहयोग मिला है,दुकान दारों का सहयोग मिला है, अपनी गाड़ी लगाकर उनका सामान उनके बताएं स्थान पर पहुंचाया गया है अधिकारी ने जगह आवंटन को लेकर बोले जगह आवंटन नहीं है, हां मुआवजा का प्रावधान किया है, कितना मुआवजा किसको कितना मिलेगा SDM महोदय से मिलेगा।
कार्रवाई को लेकर बोले ACP राकेश सिंह भगेल

Metro violation: वहीं इसी मामले में ACP राकेश सिंह भगेल का कहना है कि मेट्रो के अंतर्गत प्रशासन यह कार्रवाई करवा रहा है, और यहां पुलिस केवल सुरक्षा के लिए तैनात है, जहां कोई घटनाएं घटने की संभावना है वहां-वहां पर पुलिस लगाई गई है, और यहां हर कोई प्रतिकूल कार्रवाई के लिए पुलिस प्रशासन तैयार है।
