Reporter: अशोक मीणा
कालापीपल (शाजापुर) ब्रेकिंग न्यूज:
आज पितृ मोक्ष अमावस्या के अवसर पर हजारों श्रद्धालु पार्वती नदी में स्नान करने के लिए देहरीघाट पर एकत्रित हुए थे। इसी दौरान अचानक पांच लोग नदी में डूब गए। इनमें से तीन लोगों को बचा लिया गया है, लेकिन 2 युवक अब भी लापता हैं। लापता युवकों की तलाश के लिए होमगार्ड की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया। साथ ही कालापीपल के विधायक घनश्याम चंद्रवंशी भी घटना स्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा ले रहे हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन तेजी से चल रहा है, लेकिन लापता युवकों का अब तक कोई पता नहीं चल सका है। घटना से श्रद्धालुओं में भय का माहौल है। प्रशासन की ओर से सुरक्षा के सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।
