Maihar News: मैहर में सीमेंट प्लांट में धमाका, एक मजदूर की मौत, कई घायलमैहर के सरला नगर स्थित अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्टरी में गुरुवार सुबह करीब 11:30 बजे एक डीजल टैंकर में जोरदार ब्लास्ट हो गया जिससे एक मजदूर की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए।
Contents
हादसे की जानकारी
Maihar News: मैहर थाना प्रभारी अनिमेश द्विवेदी ने बताया कि घटना की जांच जारी है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि टैंकर खाली था और उसमें वेल्डिंग का काम चल रहा था तभी यह हादसा हुआ। धमाके में बदेरा निवासी 35 वर्षीय प्रभुदयाल कुशवाहा गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए सतना के बिरला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
फैक्ट्री प्रबंधन पर उठे सवाल
Maihar News: प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसे के तुरंत बाद फैक्टरी प्रबंधन ने घटना स्थल को घेर लिया और किसी को भी अंदर जाने की अनुमति नहीं दी गई। स्थानीय प्रशासन और पुलिस को भी इस घटना की सूचना नहीं दी गई थी।
धमाके की तीव्रता
Maihar News: घटनास्थल पर मौजूद प्रभुदयाल के चचेरे भाई राहुल कुशवाहा ने बताया कि वह टैंकर के नीचे हेल्पर के तौर पर काम कर रहे थे लेकिन सौभाग्य से वह सुरक्षित हैं। फैक्टरी के आसपास के लोगों के अनुसार धमाका इतना तेज था कि इसकी आवाज सरला नगर बस्ती तक सुनाई दी।
जांच और कार्रवाई
Maihar News: फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और फैक्टरी प्रबंधन से भी पूछताछ की जा रही है। हादसे के पीछे की सटीक वजह का पता लगाया जा रहा है।