
Mahu Congress rally vivad
महू कांग्रेस रैली में खड़गे ने दिया था बयान
Mahu Congress rally vivad: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के महू में दिए बयान पर एमपी की सियासत गरमा गई है। एमपी के PWD मंत्री राकेश सिंह ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि हज और मुस्लिम त्योहारों पर इनका मुंह नहीं खुलता लेकिन हिंदू धर्म के महाकुंभ पर सवाल उठाने में ये सबसे आगे रहते हैं।
Mahu Congress rally vivad: कांग्रेस हिंदुओं का करती है अपमान- राकेश सिंह
राकेश सिंह ने आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी चुनावों के दौरान हिंदू धर्म का अपमान करती है और वोट के लिए मुस्लिम समुदाय को तवज्जो देती है.उन्होंने यह भी कहा कि चुनाव खत्म होने के बाद कांग्रेस सनातन धर्म का अपमान कर रही है, जबकि चुनाव आते ही पार्टी के नेता त्रिकुंड और जनेऊ धारण कर प्रचार करते हैं।
बाप के बाद अब बेटा करेगा मुंबई पर राज
Mahu Congress rally vivad: तेलंगाना के सीएम को मंत्री राकेश सिंह ने दी सलाह
Mahu Congress rally vivad: मंत्री राकेश सिंह ने रेवंत रेड्डी के महमूद गजनवी वाले बयान पर भी पलटवार करते हुए कहा कि यह लोग वोट के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं.वे महमूद गजनवी और अकबर को महान मानते हैं लेकिन महाराणा प्रताप का नाम लेने से बचते हैं। राकेश सिंह ने यह भी कहा कि अगर रेवंत रेड्डी जैसे लोग नहीं सुधरे तो उन्हें देश छोड़ने की सलाह दी।
सीएम रेवंत रेड्डी ने पीएम की तुलना महमूद गजनवी से की
यह विवाद तब सामने आया जब रेवंत रेड्डी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महमूद गजनवी से तुलना की थी, जिसके बाद सियासी हलकों में बहस छिड़ गई।