Mahoba news: महोबा में रक्षाबंधन जैसे पवित्र पर्व पर खुशियों की जगह मातम छा गया, जब राखी बांधने आया युवक सड़क हादसे में हमेशा के लिए बिछड़ गया। महोबा जिले के पनवाड़ी थाना क्षेत्र के झांसी-मिर्जापुर हाईवे पर रविवार को तेज रफ्तार कार और बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस भीषण हादसे में 18 वर्षीय आशीष यादव की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए।
Mahoba news: लौटते वक्त यह खुशी मातम में बदल जाएगी
आशीष महोबकंठ थाना क्षेत्र के लोहार गांव निवासी वासुदेव का बड़ा बेटा था। रविवार वह राखी के मौके पर अपने ननिहाल बहादुरपुर कलां आया था। ननिहाल में उसने मां कि ओर से लाई राखी अपने मामा और मामी को बांधी थी और खुशियों का माहौल था। लेकिन किसे पता था कि लौटते वक्त यह खुशी मातम में बदल जाएगी।
Mahoba news: देखते ही देखते गांव के समीप भीड़ जमा हो गई
घर लौटते समय जैसे ही वह हाईवे पर पहुंचा, सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने उसकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि आशीष सड़क पर गिरते ही मौके पर दम तोड़ बैठा। हादसे की सूचना पर आसपास के लोग दौड़ पड़े और देखते ही देखते गांव के समीप भीड़ जमा हो गई।
Mahoba news: यह कहते हुए वह रो पड़ीं
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आरोपी कार चालक की तलाश शुरू कर दी है। टक्कर के बाद कार चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। मृतक की मौसी विनीता ने बताया कि आशीष उसकी बहन का पुत्र था। बहन घर नहीं आ पाई, तो आशीष खुद राखी बांधने ननिहाल आया था। लेकिन राखी के दिन ही उसे हमसे छीन लिया गया। यह कहते हुए वह रो पड़ीं।
Mahoba news: खुशियों के बीच सड़कों पर मौत का यह तांडव कब थमेगा
परिवार में कोहराम मचा है, मां-बाप बेटे के शव को देखकर बेसुध हो रहे हैं, और रक्षाबंधन की खुशियां ग़म में बदल गईं। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं, परिजनों ने हादसे के लिए तेज रफ्तार और लापरवाह वाहन चालकों को जिम्मेदार ठहराया है और हाईवे पर स्पीड कंट्रोल के इंतजाम की मांग की है। यह हादसा एक बार फिर सवाल खड़ा करता है कि त्योहारों की खुशियों के बीच सड़कों पर मौत का यह तांडव कब थमेगा।
