Mahi Vij Post For Best Friend: टीवी इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस माही विज तलाक की अनाउंसमेंट के बाद से सुर्खियों में बनी हुईं है। बीते दिन 10 जनवरी को उन्होंने अपने करीबी दोस्त नदीम के लिए एक इमोशनल पोस्ट अपने इंस्टाग्राम के ऑफिशियल अकाउंट में शेयर किया। उन्होंने अपने बेस्ट फैंड के साथ केक खिलाते हुए तस्वीर शेयर की।
बताया जा रहा है कि, नदीम सलमान खान के बहुत करीबी हैं।
माही ने बेस्ट फैंड के लिए लिखा इमोशनल पोस्ट
एक्ट्रेस माही ने 10 जनवरी को सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें दोस्त नदीम का बर्थडे सेलिब्रेट करते नजर आ रही है। उन्होंने एक इमोशनल पोस्ट किया उन्होंने लिखा कि-
“उस इंसान को जन्मदिन की शुभकामनाएं, जिसे मैंने संयोग से नहीं, दिल से चुना है। उसके लिए, जो तब भी मुझे समझ लेता है जब मैं कुछ नहीं कहती। उसके लिए, जो मेरे साथ इसलिए नहीं खड़ा होता क्योंकि उसे होना चाहिए, बल्कि इसलिए क्योंकि वह होना चाहता है। तुम मेरा परिवार हो, मेरी सुरक्षित जगह, मेरा हमेशा के लिए।”
उन्होंने आगे लिखा कि-
“तुम सिर्फ मेरे बेस्ट फ्रेंड नहीं हो, तुम मेरा सुकून हो, मेरी ताकत हो, मेरा घर हो। तुम्हारे साथ मैं जैसी हूं वैसी रह सकती हूं। टूटी हुई, खुश, भावुक, अधूरी और फिर भी पूरी तरह स्वीकार की जाती हूं, पूरी तरह प्यार की जाती हूं। हा, कभी-कभी हम गुस्सा हो जाते हैं। हा, कभी-कभी झगड़ते हैं। हा, कभी-कभी दिनों तक बात नहीं होती। लेकिन चाहे खामोशी कितनी भी लंबी क्यों न हो, उसका अंत हमेशा एक ही जगह होता है, हम। क्योंकि कहीं न कहीं हम दोनों जानते हैं कि नदीम और माही एक हैं।”
View this post on Instagram
पोस्ट में माही ने आगे लिखा कि-
“हमारी रूहें ऐसे जुड़ी हुई हैं, जिन्हें शब्द कभी पूरी तरह बयां नहीं कर सकते। जिंदगी हमेशा आसान नहीं रही, लेकिन तुम्हारा साथ हर चीज को हल्का, मजबूत और बेहतर बना देता है। जब मैं कमजोर होती हूं तो तुम मेरा हाथ थाम लेते हो। जब मैं खुद पर विश्वास करना भूल जाती हूं, तब तुम मुझ पर विश्वास करते हो। और तुम मुझे ऐसे प्यार करते हो, जो मेरे उन हिस्सों को भी भर देता है, जिनके टूटे होने का मुझे एहसास तक नहीं था।”
‘मैं तुमसे प्यार करती हूं नदीम’ – माही
“मैं तुमसे प्यार करती हूं, नदीम, सिर्फ इसलिए नहीं कि तुम कौन हो, बल्कि इसलिए कि तुम मुझे कैसा महसूस कराते हो, जिस तरह तुम मेरे साथ खड़े रहते हो, जिस तरह तुम मेरा दिल हो, मेरा घर हो, मेरा परिवार हो। आज भी, और हमेशा।”
एक्ट्रेस की बेटी ने नदीम को कहा – अब्बा
माही की तारा बेटी के अकाउंट से एक पोस्ट शेयर की गई है, जिसमें उसने लिखा कि- ‘हैप्पी बर्थ डे माय अब्बा। मैं आपसे बहुत-बहुत प्यार करती हूं। आपकी तारा।’

View this post on Instagram
माही ने 4 जनवरी किया था तलाक का अनाउंसमेंट
दोनों ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया जिसमें लिखा था कि- ‘हमने जीवन के इस कठिन सफर में अलग होने का फैसला किया है, फिर भी हम एक-दूसरे का साथ देते रहेंगे। शांति, विकास, दयालुता और मानवता हमेशा से हमारे मार्गदर्शक मूल्य रहे हैं।

अपने बच्चों तारा और खुशी-राजवीर के लिए सबसे अच्छे माता-पिता, सबसे अच्छे दोस्त बनने और उनके भले के लिए जो भी करना पड़े, वो करने का संकल्प लेते हैं।’
आगे लिखा कि-
“हालांकि, हम अलग-अलग रास्तों पर चल रहे हैं, इस कहानी में कोई विलेन नहीं है और इस डिसीजन से कोई निगेटिविटी नहीं जुड़ी है। कोई भी निष्कर्ष निकलने से पहले, कृपया जान लें कि हम नाटक से ऊपर शांति को चुनते हैं।हम हमेशा की तरह एक दूसरे का सम्मान करते रहेंगे, एक दूसरे का समर्थन करते रहेंगे और दोस्त बने रहेंगे। आपसी सम्मान के साथ, हम आपसे आगे बढ़ते हुए सम्मान, प्रेम और दया की कामना करते हैं।”

साल 2010 में की थी शादी
जय भानुशाली और माही विज दोनों ने लंबे समय तक एक – दूसरे को डेट किया। दोनों की लव स्टोरी टीवी इंडस्ट्री में काफी मशहूर रही। फिर दोनों ने डेटिंग के बाद एक – दूसरे के साथ साल 2011 में शादी कर ली। यह जोड़ी हमेशा से फैंस से प्यार बटोरती रही है। दोनों को परफेक्ट कपल भी कहा जाता था।

उनके तीन बच्चे बेटी तारा जिसका जन्म 2019 में हुआ, वहीं खुशी और राजवीर को 2017 में कपल ने गोद लिया था। वहीं अब शादी के 14 साल बाद अलग हो रहे हैं।
