Mahhi Reacted to the Trolling: टीवी इंडस्ट्री की जानी- मानी एक्ट्रेस माही विज तलाक की अनाउंसमेंट के बाद से चर्चा में बनी हुईं है। इसके बाद उन्होंने अपने बेस्ट फ्रैंड नदीम के साथ एक पोस्ट शेयर की थी, जिसके बाद माही का नाम उनके बेस्ट फ्रैंड नदीम कुरैशी के साथ जोड़ा जाने लगा, लोगों ने उन्हें इस पर ट्रोल भी किया, जिसके बाद उनकी दोस्त अंकिता लोखंडे भड़क उठी और सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया इतना ही नहीं माही विज ने भी ट्रोलिंग के बाद उस पर सफाई दी।
टीवी की मशहूर एक्ट्रेस अंकिता का ट्रोलर्स पर फूटा गुस्सा
अंकिता ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट डाली और उस पर लिखा कि – “आज मैं कुछ कहना चाहती हूं, एक सेलिब्रिटी के तौर पर नहीं, बल्कि एक दोस्त के तौर पर। माही और नदीम के रिश्ते को लेकर लोग जिस तरह की बातें कर रहे हैं, उससे मैं बहुत परेशान हूं। मैं माही को जानती हूं, नदीम को जानती हूं और जय को भी बहुत अच्छे से जानती हूं। इसलिए मैं साफ कहना चाहती हूं कि नदीम हमेशा से माही और जय के लिए पिता जैसी शख्सियत रहे हैं और तारा के लिए भी पिता की तरह हैं। बस इतना ही, इसके अलावा कुछ नहीं।”

आगे लिखा कि-
“कुछ रिश्ते इज्जत, प्यार और सालों के भरोसे से बनते हैं। बाहर वालों को उन्हें जज करने का कोई हक नहीं है। एक दोस्त के तौर पर मैं यह कह सकती हूं कि नदीम वह इंसान हैं, जो मुश्किल वक्त में मेरे अलावा कई लोगों के साथ खड़े रहे हैं। उनके लिए मेरे मन में बहुत इज्जत है। माही और जय, आप दोनों माता-पिता के तौर पर बहुत अच्छा काम कर रहे हैं। भगवान आप दोनों को खुश रखें और जो लोग नेगेटिविटी फैला रहे हैं, उनसे कहना चाहती हूं कि प्लीज रुक जाइए। लोगों को अपनी जिंदगी जीने दीजिए।”
अंकिता ने आगे लिखा कि-
“कर्मा सब देख रहा है। माही, मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं। जय, मैं तुमसे भी प्यार करती हूं। और नदीम, तुम सच में बहुत खास इंसान हो। तुम हम में से कई लोगों के लिए भगवान की भेजी हुई नेमत हो।”
अंकिता की स्टोरी को जय भानुशाली ने किया रिपोस्ट
जय भानुशाली ने अपने इंस्टाग्राम पर अंकिता की स्टोरी रिपोस्ट करते हुए लिखा कि- ‘धन्यवाद अंकिता, मैं आपकी कही हर बात से सहमत हूं।’

माही विज का वीडियो आया सामने
ट्रोल होने के बाद माही ने एक वीडियो शेयर कर जमकर भड़की और अपने और नदीम के रिश्ते को लेकर सफाई भी दी।
View this post on Instagram
कैसे शुरु हुई कॉन्ट्रोवर्सी?
माही ने उनके बेस्ट फ्रैंड नदीम के लिए एक पोस्ट किया था, जिसकी वजह से उनके और नदीम के नाम को जोड़ा जाने लगा लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरु कर दिया। एक्ट्रेस ने पोस्ट में लिखा था कि-
“उस इंसान को जन्मदिन की शुभकामनाएं, जिसे मैंने संयोग से नहीं, दिल से चुना है। उसके लिए, जो तब भी मुझे समझ लेता है जब मैं कुछ नहीं कहती। उसके लिए, जो मेरे साथ इसलिए नहीं खड़ा होता क्योंकि उसे होना चाहिए, बल्कि इसलिए क्योंकि वह होना चाहता है। तुम मेरा परिवार हो, मेरी सुरक्षित जगह, मेरा हमेशा के लिए।”
उन्होंने आगे लिखा कि-
“तुम सिर्फ मेरे बेस्ट फ्रेंड नहीं हो, तुम मेरा सुकून हो, मेरी ताकत हो, मेरा घर हो। तुम्हारे साथ मैं जैसी हूं वैसी रह सकती हूं। टूटी हुई, खुश, भावुक, अधूरी और फिर भी पूरी तरह स्वीकार की जाती हूं, पूरी तरह प्यार की जाती हूं। हा, कभी-कभी हम गुस्सा हो जाते हैं। हा, कभी-कभी झगड़ते हैं। हा, कभी-कभी दिनों तक बात नहीं होती। लेकिन चाहे खामोशी कितनी भी लंबी क्यों न हो, उसका अंत हमेशा एक ही जगह होता है, हम। क्योंकि कहीं न कहीं हम दोनों जानते हैं कि नदीम और माही एक हैं।”
पोस्ट में माही ने आगे लिखा कि-
“हमारी रूहें ऐसे जुड़ी हुई हैं, जिन्हें शब्द कभी पूरी तरह बयां नहीं कर सकते। जिंदगी हमेशा आसान नहीं रही, लेकिन तुम्हारा साथ हर चीज को हल्का, मजबूत और बेहतर बना देता है। जब मैं कमजोर होती हूं तो तुम मेरा हाथ थाम लेते हो। जब मैं खुद पर विश्वास करना भूल जाती हूं, तब तुम मुझ पर विश्वास करते हो। और तुम मुझे ऐसे प्यार करते हो, जो मेरे उन हिस्सों को भी भर देता है, जिनके टूटे होने का मुझे एहसास तक नहीं था।”
‘मैं तुमसे प्यार करती हूं नदीम’ – माही
“मैं तुमसे प्यार करती हूं, नदीम, सिर्फ इसलिए नहीं कि तुम कौन हो, बल्कि इसलिए कि तुम मुझे कैसा महसूस कराते हो, जिस तरह तुम मेरे साथ खड़े रहते हो, जिस तरह तुम मेरा दिल हो, मेरा घर हो, मेरा परिवार हो। आज भी, और हमेशा।”
माही ने 4 जनवरी किया था तलाक का अनाउंसमेंट
दोनों ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया जिसमें लिखा था कि- ‘हमने जीवन के इस कठिन सफर में अलग होने का फैसला किया है, फिर भी हम एक-दूसरे का साथ देते रहेंगे। शांति, विकास, दयालुता और मानवता हमेशा से हमारे मार्गदर्शक मूल्य रहे हैं।

अपने बच्चों तारा और खुशी-राजवीर के लिए सबसे अच्छे माता-पिता, सबसे अच्छे दोस्त बनने और उनके भले के लिए जो भी करना पड़े, वो करने का संकल्प लेते हैं।’
