![mahatma gandhi 77th](https://i0.wp.com/nationmirror.com/wp-content/uploads/2025/01/mahatma-gandhi-77th.jpg?fit=309%2C252&ssl=1)
mahatma gandhi 77th
Mahatma Gandhi 77th Tribute: भारत में 30 जनवरी को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के पुण्यतिथि को शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता है, आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 77वी पुण्यतिथि है। जिसके चलते भारत के प्रधान मंत्री मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी समेत कई बड़े नेता राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देंगे।
पीएम मोदी ने यह एक पर ट्वीट करते हुए भारत के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी और लिखा कि “पूज्य बापू को उनकी पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि। उनके आदर्श हमें विकसित भारत के निर्माण के लिए प्रेरित करते हैं। मैं हमारे देश के लिए शहीद हुए सभी लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और उनकी सेवा और बलिदान को याद करता हूं।”
The Cabinet’s decision relating to revised ethanol procurement price will help boost ethanol production and blending targets. It will also help reduce crude imports, empower farmers and promote clean energy. https://t.co/wznNABIDTC
— Narendra Modi (@narendramodi) January 29, 2025
Mahatma Gandhi 77th Tribute: राहुल गांधी ने दी श्रद्धांजलि
वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी एक पर पोस्ट करते हुए महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी और लिखा कि
“गांधी जी सिर्फ एक व्यक्ति नहीं, वह भारत की आत्मा हैं, और हर भारतीय में आज भी जीवित हैं।
सत्य, अहिंसा और निडरता की शक्ति बड़े से बड़े साम्राज्य की जड़ें हिला सकती हैं – पूरा विश्व उनके इन आदर्शों से प्रेरणा लेता है।
राष्ट्रपिता, महात्मा, हमारे बापू को उनके शहीद दिवस पर शत-शत नमन”
गांधी जी सिर्फ एक व्यक्ति नहीं, वह भारत की आत्मा हैं, और हर भारतीय में आज भी जीवित हैं।
सत्य, अहिंसा और निडरता की शक्ति बड़े से बड़े साम्राज्य की जड़ें हिला सकती हैं – पूरा विश्व उनके इन आदर्शों से प्रेरणा लेता है।
राष्ट्रपिता, महात्मा, हमारे बापू को उनके शहीद दिवस पर शत-शत… pic.twitter.com/bKqiIr2mFM
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) January 30, 2025
Mahatma Gandhi 77th Tribute: मल्लिकार्जुन खड़गे ने दी श्रद्धांजलि..
आपको बता दे कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अभी श्रद्धांजलि देते हुए एक पर पोस्ट किया और लिखा- “सबसे बड़ी मदद जो आप मुझे दे सकते हैं वह है अपने दिलों से डर को दूर करना।”
~महात्मा गांधी
शहीद दिवस पर, हम हमारे राष्ट्र के मार्गदर्शक प्रकाश-बापू को अपनी गहरी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।
सत्य, अहिंसा, सर्वोदय और सर्वधर्म समभाव के उनके विचार आज भी हमारा मार्ग प्रशस्त करते हैं।
हमें उन लोगों के खिलाफ लड़ने के लिए प्रतिबद्ध होना चाहिए जो सभी के लिए समानता और उत्थान के उनके आदर्शों को नष्ट करना चाहते हैं।
आइए भारत की विविधता में एकता की रक्षा करें और सभी के लिए न्याय और समानता सुनिश्चित करें।”
“The greatest help you can give me is to banish fear from your hearts.”
~ Mahatma Gandhi
On Martyrs’ Day, we pay our deepest respects to Bapu — the guiding light of our nation.
His ideas of Satya, Ahimsa, Sarvodaya and Sarvadharma Sambhava continue to light our path.
We… pic.twitter.com/WYQb5ibQQl
— Mallikarjun Kharge (@kharge) January 30, 2025