Youngest MPCA president: MPCA यानी मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के नए अध्यक्ष का चुनाव हो गया है । केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महाआर्यमन निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए। महाआर्यमन एमपीसीए के अभी तक के सबसे युवा अध्यक्ष बने है, उनकी उम्र महज 29 साल है । इससे पहले अध्यक्ष के पद पर अभिषेक खांडेकर अपना कार्यकाल पूरा कर चुके है।
अध्यक्ष पद पर सिंधिया की तीसरी पीढ़ी
इंदौर के होलकर स्टेडियम में एमसीए की वर्षिक बैठक हुई जिसमें नई कार्यकारिणी को अनाउंसमेंट किया गया इस बैठक में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और तुलसीराम सिलावट भी मौजूद थे। महाआर्यमन का निर्विरोध अध्यक्ष पद पर चुने जाना लगभग तय था। जिसकी औपचारिक घोषणा मंगलवार को हो गई । मध्यप्रदेश के क्रिकेट एसोसिएशन में सिंधिया परिवार की तीसरी पीढ़ी अब क्रिकेट की बागडोर संभालने जा रही है ।
Maharyaman Scindia
तोड़ा पिता और दादा का रिकॉर्ड
इस पद पर पहले महाआर्यमन के दादा माधव राव सिंधिया और पिता ज्योतिरादित्य सिंधिया भी अध्यक्ष रह चुके है । महाआर्यमन ने 29 वर्ष में एमपीसीए का अध्यक्ष बन कर अपने पिता और दादा का रिकॉर्ड तोड़ दिया है । माधवराव सिंधिया 37 वर्ष तो ज्योतिरादित्य सिंधिया 35 वर्ष की आयु में एमपीसीए के अध्यक्ष बने थे ।
महाआर्यमन के साथ पूरी कार्यकारिणी निर्विरोध चुनी गई
क्रिकेट एसोसिएशन अध्यक्ष और कार्यकारिणी की घोषणा से पहले महाआर्यमन अपने पिता संग इंदौर के खजराना गणेश मंदिर दर्शन करने पहुंचे। जिसके बाद अध्यक्ष समेत पूरी कार्यकारिणी बिना किसी विरोध के चुनी गई । महाआर्यमन अध्यक्ष पद के लिए अकेले उम्मीदवार रहें।
पीता ने दीं तीन बड़ी सिख
अध्यक्ष बनने के बाद मीडिया से बात करते हुए महानआर्यमन ने कहा- मेरे एमपीसीए अध्यक्ष बनने पर पिता के साथ मां भी बहुत खुश हैं।
उन्होंने मुझे ग्राउंड लेवल पर काम करना
लोगों के साथ जुड़कर लेकर चलना,
अकेले कभी भी निर्णय नहीं लेना सिखाया है।
एमपी क्रिकेट एसोसिएशन को देश में नंबर वन बनाएंगे
मीटिंग के बाद महानआर्यमन कहा- हम मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन को आगे लेकर जाएंगे और देश में नंबर वन बनाएंगे। मेरे लिए यह बहुत भावुक समय है क्योंकि इस पद पर मेरे दादाजी माधवराव सिंधिया, मेरे पिता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने काम किया था और अब मुझे यह मौका मिल रहा है।
Maharyaman Scindia
महाआर्यमन ने मप्र क्रिकेट लीग की नींव रखी थी
महान आर्यमन पिछले तीन वर्षों से क्रिकेट से जुड़ी गतिविधियों में लगातार सक्रिय हैं। वर्ष 2022 में उन्हें ग्वालियर डिविजनल क्रिकेट एसोसिएशन (जीडीसीए) का उपाध्यक्ष बनाया गया और इसी के साथ वे एमपीसीए के आजीवन सदस्य भी बने।
Youngest MPCA president:
इसी दौरान उन्होंने मध्यप्रदेश क्रिकेट लीग (एमपीएल) की नींव रखी। बीते दो वर्षों से वे ग्वालियर में एमपीएल का सफल आयोजन कराते आ रहे हैं।