महाराष्ट्र डॉक्टर आत्महत्या केस: 4 पेज का सुसाइड नोट मिला

मकान मालिक का बेटा गिरफ्तार, सांसद और उनके 2 PA के नाम आए
maharashtra doctor suicide case: महाराष्ट्र के सातारा जिले के फलटण शहर में महिला डॉक्टर की आत्महत्या मामले में पुलिस ने पहली गिरफ्तारी की है। मकान मालिक के बेटे प्रशांत बांकर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। प्रशांत पर रेप और आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप है। कोर्ट ने उसे 4 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है।
महिला डॉक्टर ने 23 अक्टूबर को होटल में फांसी लगाकर आत्महत्या की थी। उसके हाथ पर लिखे नोट में प्रशांत बांकर पर मानसिक शोषण का आरोप लगाया गया था। मृतक डॉक्टर बीड जिले की रहने वाली थी और फलटण के सरकारी अस्पताल में नौकरी करती थी।
पुलिस अधिकारी पर रेप का आरोप: maharashtra doctor suicide case
डॉक्टर के हाथ पर सब-इंस्पेक्टर गोपाल बदने का नाम भी लिखा था। उस पर रेप और ब्लैकमेलिंग के आरोप लगे हैं। FIR के मुताबिक गोपाल बदने ने पिछले 5 महीनों में 4 बार रेप किया और फर्जी मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट जारी करने के लिए मजबूर किया। CM देवेंद्र फडणवीस ने मामले का संज्ञान लेते हुए आरोपी पुलिस अधिकारी गोपाल बदने को निलंबित करने का आदेश दिया है।
4 पेज के सुसाइड नोट में सांसद और 2 PA के नाम
जांच के दौरान पुलिस को 4 पन्नों का सुसाइड नोट भी मिला है। इसमें एक सांसद और उनके दो पर्सनल असिस्टेंट (PA) का जिक्र है। सुसाइड नोट के अनुसार सांसद के PA डॉक्टर पर फर्जी मेडिकल फिटनेस रिपोर्ट बनाने का दबाव डालते थे जेल में बंद आरोपियों के लिए फर्जी मेडिकल रिपोर्ट तैयार करने को मजबूर किया गया सांसद ने डॉक्टर को फोन कर दबाव बनाया था
परिवार ने लगाए गंभीर आरोप
डॉक्टर के चचेरे भाई ने कहा डॉक्टर पर पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट बदलने और आरोपी की मेडिकल रिपोर्ट में हेरफेर करने का दबाव डाला जा रहा था। उसने SP और DSP को लिखित शिकायत दी थी। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। परिवार ने इस केस में शामिल राजनीतिक दबाव और पुलिस की लापरवाही की जांच की मांग की है।
Read More:- बस एक गलती…और पूरी ज़िंदगी पछताना पड़ा, जानिए क्यों रिश्तों को समझना सबसे ज़रूरी है
