सचिन ने Messi को दिया खास गिफ्ट: अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर लियोनेल मेस्सी के ‘G.O.A.T. टूर ऑफ इंडिया’ के दौरान भारत दौरे पर हैं, मेसी ने कोलकाता और हैदराबाद दौरे के बाद मुंबई पहुंचे। वहां मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में गए, लोग मेसी का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहें थे। जब वहां मेसी पहुंचे तो messi-messi के चारो तरफ नारे गूंजने लगे। स्टेडियम उनका जोरदार स्वागत किया गया।
Read More: Messi के टूर के ऑर्गनाइजर और प्रमोटर गिरफ्तार, जमानत नहीं, सचिन-छेत्री से मुलाकात
फिर मेसी ने क्रिकेट जगत के लेजेंड प्लेयर सचिन तेंदुकर, टाइगर श्रॉफ और भारतीय फुटबाल टीम के स्टार प्लेयर सुनील छेत्री से मुलाकात की। वहां महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस भी मौजूद रहें।
मेसी का हुआ जोरदार स्वागत
मेसी जैसे ही स्टेडियम पहुंचे फैंस के अंदर एक अलग ही उत्साह नजर आया। वहां चारो तरफ मेसी के नारे गूंजने लगे। वहां भारत के मशहूर डिजे चेतन को वहां बुलाया गया, जिन्होंने गाने की धुन बजाकर उनका स्वागत किया। इतना ही नहीं वहां छात्राओं ने मिलकर सांस्कृतिक नृत्य किया। फिर मित्रा स्टार्स टीम, जिसमें सुनील छेत्री, राहुल भेके और चिंगलेनसाना सिंह कोंशम शामिल हैं, इस टीम और इंडियन स्टार्स के बीच फ्रैंडली फुटबॉल मैच खेला रहा है, इस दौरान भारतीय फुटबॉल प्लेयर निखिल पुजारी और बाला देवी, जिस सर्भ, टाइगर श्रॉफ मौजूद रहें।
सचिन ने Messi को दिया खास गिफ्ट
भारत के लेजेंड क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने मेसी से मुलाकात की। इसी दौरान सचिन तेंदुलकर ने मेसी को ‘साल 2011 वर्ल्ड कप’ की जर्सी नंबर 10 गिफ्ट को गिफ्ट किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
सचिन ने इस स्टेडियम के खास पल के बारें बताते हुए कहा-
“मैंने यहां कुछ अविश्वसनीय पल बिताए हैं. मुंबई सपनों का शहर है और इस मैदान पर कई सपनों को अंतिम रूप मिला है। आपके समर्थन के बिना, हम 2011 में क्रिकेट विश्व कप जीत के उन सुनहरे पलों को कभी नहीं देख पाते। इन तीनों (मेस्सी, सुआरेज और पॉल) का यहां होना मुंबई और भारत के लिए एक सुनहरा पल है।”

सीएम फडणवीस ने मेसी को किया सम्मानित
मेसी ने वहां फुटबॉल परियोजना ‘प्रोजेक्ट महादेवा’ की विमेंस फुटबॉल प्लेयर्स के साथ एक खूबसूरत समय बिताया। इस प्रोजेक्ट का मेसी के साथ महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस के साथ मिलकर अनावरण किया। इस दौरान सीएम ने मेसी को स्मृति चिन्ह देकर उन्हें सम्मानित किया।
मेसी ने सुनील छेत्री को गिफ्ट की जर्सी
अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉल प्लेयर मेसी ने अपनी 10 नंबर की जर्सी भारतीय फुटबाल प्लेयर को गिफ्ट किया। दोनों ही प्लेयर फुटबॉल जगत के स्टार माने जाते हैं।

