Maharashtra civic election results: महाराष्ट्र में नगर परिषद और नगर पंचायत चुनावों के नतीजों ने राज्य की राजनीति की दिशा स्पष्ट कर दी है.

सरकार और स्पष्ट नेतृत्व को प्राथमिकता दी
बता दें की स्थानीय स्तर पर हुए इस चुनाव को 2024 के बाद बदले सियासी समीकरणों की पहली बड़ी परीक्षा माना जा रहा था. और मतदाताओं ने शहरी और अर्ध-शहरी क्षेत्रों में स्थिर सरकार और स्पष्ट नेतृत्व को प्राथमिकता दी.
संगठन की मजबूती ने निर्णायक भूमिका निभाई
जहा चुनाव नतीजे बताते हैं कि गठबंधन की राजनीति में मतदाता अब भ्रम से बाहर निकल रहा है. स्थानीय मुद्दों, विकास कार्यों और संगठन की मजबूती ने निर्णायक भूमिका निभाई.
Maharashtra civic election results: महायुति ने 288 में से 215 सीटें जीतकर विपक्ष पर मनोवैज्ञानिक बढ़त बना ली.
बता दें की बीजेपी का 129 सीटों पर कब्जा उसका कैडर आधारित विस्तार दर्शाता है. शिंदे गुट की शिवसेना को 51 सीटें मिलना सरकार में हिस्सेदारी का असर दिखाता है
35 सीटें जीतकर अपना स्वतंत्र आधार मजबूत किया
वहीं अजीत पवार की एनसीपी ने 35 सीटें जीतकर अपना स्वतंत्र आधार मजबूत किया. दूसरी ओर महाविकास आघाड़ी सिर्फ 51 सीटों पर सिमट गई.
भाजपा सबसे बड़ी ताकत बनकर सामने आई
इससे शहरी और अर्ध-शहरी इलाकों में महायुति को जनता का मजबूत समर्थन मिला है, जिसमें भाजपा सबसे बड़ी ताकत बनकर सामने आई है.
जानकारी के अनुसार आज के इस रिजल्ट को राज्य की अगली बड़ी राजनीतिक परीक्षा बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) और अन्य 28 नगर निगम चुनावों का सेमिफाइनल माना जा रहा है.
