पूजा शकुन पांडेय की कहानी जिसमें प्रेम, राजनीति, कट्टरपंथ और अपराध है
एक प्रेम कहानी, जो हत्या तक पहुंचीच महामंडलेश्वर बनी ‘हत्यारिन’!
कभी प्रेम में पागल होकर घर से भागी थी। फिर बन गईं हिंदुत्व की कट्टर आवाज़। और अब, प्रेमी की हत्या की साजिश रचने का आरोप झेल रहीं हैं — यही है महामंडलेश्वर डॉ. अन्नपूर्णा भारती उर्फ पूजा शकुन पांडेय की चौंकाने वाली कहानी।
Read More:- क्या आपने कभी सोचा है कि आपकी सुबह की शुरुआत कैसी होनी चाहिए?
mahamandleshwar murder case pooja shakun: मौत की स्क्रिप्ट
अलीगढ़ के बाइक शोरूम मालिक अभिषेक गुप्ता की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई। शुरुआती जांच में सामने आया कि इस हत्या की सुपारी महामंडलेश्वर और उनके पूर्व पति अशोक पांडेय ने दी थी।
एक शूटर गिरफ्तार हुआ। उसने बयान दिया —
“मुझे 3 लाख देने की बात हुई थी। गोली मेरे साथी आसिफ ने चलाई।”
बम जैसे खुलासे के बाद पुलिस ने अशोक को जेल भेज दिया और महामंडलेश्वर फरार हैं।
पूजा शकुन पांडेय: कौन हैं वो? कैसे बना ये सब?
mahamandleshwar murder case pooja shakun: बचपन और पारिवारिक पृष्ठभूमि
पिता प्रोफेसर आर.आर. आज़ाद, सहारनपुर के नामी कॉलेज में प्रिंसिपल थे। पूजा का बचपन अकादमिक और अपेक्षाकृत प्रिविलेज्ड माहौल में बीता। जब पिता सस्पेंड हुए, तो पूजा कॉलेज की छत पर चढ़ गईं, कूदने की धमकी दी थी।
mahamandleshwar murder case pooja shakun: लव मैरिज से संन्यास तक
मेरठ में पीएचडी के दौरान मैनपुरी के अशोक पांडेय से मुलाकात हुई। 2008 में घर से भागकर शादी की। नाम बदलकर बन गईं पूजा शकुन पांडेय। गाजियाबाद में प्रोफेसर बनीं, फिर सब कुछ बदल गया…
कट्टरता की राह, जो अब जुर्म तक पहुंची
mahamandleshwar murder case pooja shakun: हिंदुत्व की तरफ झुकाव
2012 में कॉलेज की एक छात्रा ने “लव जिहाद” में फंसकर आत्महत्या की। इस घटना ने पूजा को झकझोर दिया। नौकरी छोड़ी, NGO बनाया फिर जुड़ गईं हिंदू महासभा से अलीगढ़ में नया मकान बना, खुद को “हिंदुत्व की रक्षक” कहने लगीं
2017 में संन्यास और महामंडलेश्वर की पदवी
- गुजरात में दीक्षा ली नाम रखा महामंडलेश्वर डॉ. अन्नपूर्णा भारती हालांकि, तलाक लेने के बाद भी अशोक के साथ रहीं खुद की अदालत बनाई “सनातन हिंदू न्यायपीठ” और फिर…
अब हत्या की आरोपी — क्या था अभिषेक से रिश्ता?
ये सबसे बड़ा सवाल है — अभिषेक गुप्ता कौन था पूजा के लिए?
परिवार के मुताबिक, अभिषेक के भाई की शादी में पूजा और अशोक मेहमान बनकर आए थे बाद में संबंधों में कुछ ऐसा हुआ, जो अब हत्या की वजह माना जा रहा है शक है कि पूजा और अभिषेक के बीच नजदीकियां थीं, जिससे अशोक नाराज़ था या फिर कुछ आर्थिक लेनदेन या ईगो क्लैश भी मामला बना लेकिन अब तक कोई स्पष्ट उत्तर नहीं।
गांधी के पुतले को गोली मारने वाली पूजा आज खुद भाग रही है
2019 में पूजा तब सुर्खियों में आई थीं जब उन्होंने गांधीजी के पुतले को गोली मारी थी। वीडियो वायरल हुआ, केस भी दर्ज हुआ। आज वही पूजा शकुन पांडेय, जो कभी गांधी को देशद्रोही बताती थीं, अब खुद हत्या की आरोपी हैं।
Read More:- जिंदगी में होना है सफल तो घर के वास्तु में करें छोटा सा बदलाव


