CM Yogi Announcement Sanitation: सीएम योगी गुरुवार सुबह प्रयागराज में महाकुंभ पहुंचे। उनके साथ दोनों डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य भी पहुंचे। महाकुंभ के समापन के दौरान सीएम योगी ने पहले अरैल घाट पर झाड़ू लगाई उसके बाद गंगा नदी की सफाई की उससे कचरा निकाला, फिर उन्होंने गंगा माइया की पूजन की। साथ ही महाकुंभ समापन में पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा एकता का महायज्ञ संपन्न हुआ।
CM Yogi Announcement Sanitation: सीएम का ऐलान…
सीएम योगी ने महाकुंभ से जुड़े स्वच्छता कर्मियों को 10 हजार बोनस का ऐलान किया।
कहा- जिन स्वच्छता कर्मियों को 8 से 11 हजार रुपए महीने के मिलते थे, इसे अप्रैल से बढ़ाकर 16 हजार करेंगे।
सीएम योगी ने सफाई कर्मियों के साथ खाया खाना
सीएम योगी आदित्यनाथ ने पूजा करने के बाद सफाईकर्मियों से मिले और उनके साथ जमीन पर बैठकर खाना खाया।
उनके साथ दोनों डिप्टी ब्रजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य शामिल रहें।
सीएम ने कहा- कल महाकुंभ की पूर्णाहुति हुई। आस्था का इतना बड़ा समागम दुनिया के अंदर कहीं नहीं हुआ। कोई घटना नहीं हुई।
CM Yogi Announcement Sanitation: सीएम ने सपा पर साधा निशाना…
यहाँ तक कि, सपा पर निशाना साधते हुए योगी ने कहा- विरोधी दूरबीन और माइक्रोस्कोप लगाकर बैठे हुए थे, फिर भी वे घटनाएं उजागर नहीं कर पाए।
इसके अलावा, कहा – सपा ने दुष्प्रचार का कोई मौका उन्होंने नहीं छोड़ा।
PM मोदी ने किया ट्वीट…
प्रधानमं मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा कि- ‘एकता का महाकुंभ-युग परिर्वतन की आहट’ शीर्षक से ब्लॉग लिखा।
इसमें उन्होंने कहा- इतना विशाल आयोजन आसान नहीं था। मैं प्रार्थना करता हूं मां गंगा से…मां यमुना से…मां सरस्वती से…हे मां हमारी आराधना में कुछ कमी रह गई हो तो क्षमा करिएगा। श्रद्धालुओं की सेवा में भी कुछ कमी रह गई हो, तो मैं जनता जनार्दन का भी क्षमाप्रार्थी हूं।
महाकुंभ संपन्न हुआ…एकता का महायज्ञ संपन्न हुआ। प्रयागराज में एकता के महाकुंभ में पूरे 45 दिनों तक जिस प्रकार 140 करोड़ देशवासियों की आस्था एक साथ, एक समय में इस एक पर्व से आकर जुड़ी, वो अभिभूत करता है! महाकुंभ के पूर्ण होने पर जो विचार मन में आए, उन्हें मैंने कलमबद्ध करने का… pic.twitter.com/TgzdUuzuGI
— Narendra Modi (@narendramodi) February 27, 2025
महाकुंभ संपन्न हुआ- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा कि-” महाकुंभ संपन्न हुआ…एकता का महायज्ञ संपन्न हुआ। प्रयागराज में एकता के महाकुंभ में पूरे 45 दिनों तक जिस प्रकार 140 करोड़ देशवासियों की आस्था एक साथ, एक समय में इस एक पर्व से आकर जुड़ी, वो अभिभूत करता है! महाकुंभ के पूर्ण होने पर जो विचार मन में आए, उन्हें मैंने कलमबद्ध करने का प्रयास किया है..।”
26 फरवरी को महाकुंभ का समापन
महाकुंभ का समापन 26 फरवरी को हुआ। यह कुंभ पिछले 45 दिन से चल रहा था। हालाँकि, आज भी महाकुंभ में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ है। लोग अब भी संगम में स्नान के लिए पहुंच रहे हैं। साथ ही, मेले भी अभी लगा हुआ है, लोगों की भीड़ अब भी बनी हुई है। खासतौर पर, महाशिवरात्रि पर महाकुंभ का अंतिम स्नान था। इस दौरान 1.53 करोड़ ने डुबकी लगाई। पूरे महाकुंभ आयोजन के दौरान रिकॉर्ड 66 करोड़ श्रद्धालुओं ने स्नान किया।