
CM साय मंत्री-सांसद-विधायकों संग पहुंचे महाकुंभ
रास्तेभर गाते रहे भजन; संगम में लगाएंगे डुबकी
Mahakumbh Snan: सीएम विष्णुदेव साय अपने कैबिनेट के साथ महाकुंभ पहुंचे। उनके साथ राज्यपाल रमेन डेका और स्पीकर रमन सिंह, डिप्टी सीएम अरुण साव, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरणदेव भी मौजूद हैं। सभी महाकुंभ 2025 के अवसर पर संगम में डुबकी लगाएंगे।
धर्म की डगर पर सत्ता पक्ष और विपक्ष!

बीजेपी नेताओं के साथ कांग्रेस के 7 विधायक भी सीएम के साथ महाकुंभ के लिए रवाना हुए हैं। इनमें राघवेंद्र सिंह ,बालेश्वर साहू, व्यास कश्यप, संदीप साहू, विद्यावती सिदार, इंद्र साहू और राजकुमार यादव भी शामिल हैं। प्रयागराज एयरपोर्ट पहुंचने के बाद बस के जरिए संगम स्थल के लिए रवाना हुए। इस दौरान भाजपा के मंत्री विधायक और सांसद भजन गाते रहे।
Watch Now:- Pradesh में 18 हजार स्कूल बंद होने की कगार पर ! | स्कूल संचालकों ने दिया धरना
इन नेताओं ने बनाई थी दूरी
नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत समेत बाकी कांग्रेस विधायकों ने निकाय और पंचायत चुनाव का हवाला देकर मंत्रियों के साथ कुंभ यात्रा से दूरी बना ली थी। पीसीसी चीफ दीपक बैज का कहना है कि कांग्रेस के ज्यादातर विधायक पहले ही कुंभ स्नान कर लौट चुके हैं।
Read More:- Mahashivratri 2025: महाशिवरात्रि पर होने जा रहा है महासंयोग
सीएम साय ने किया एक्स पर पोस्ट
Mahakumbh Snan: सीएम साय ने सोशव मीडिया साइट ‘एक्स’ पर तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा चलत बिमान कोलाहल होई। जय रघुबीर कहइ सबु कोई। तीर्थराज प्रयाग के त्रिवेणी संगम में पुण्य स्नान करने और समस्त प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना के लिए महाकुंभ की ओर प्रस्थान।
