CM Condolences Mahakumbh Return Accident: प्रयागराज महाकुंभ से स्नान कर लौट रहे छत्तीसगढ़ के श्रद्धालु उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में भीषण हादसे का शिकार हो गए है। ये घटना कल शाम यानी 8 फरवरी की है, जब श्रद्धालु महाकुंभ से लौट रहे थे तब ट्रेलर और बोलेरो की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे के दौरान 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई,वहीं 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
PM Modi on Delhi’s Victory: AAP की हार से अन्ना हजारे को पीड़ा से मिली मुक्ति- पीएम मोदी..
स्थानीय ग्रामीणों और पुलिस की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बभनी भेजा गया। बताया जा रहा है कि टक्कर इतनी भीषण थी कि बोलेरो कार के परखच्चे उड़ गए। घायल व्यक्ति ने बताया कि सभी लोग छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के सूरजगढ़ से प्रयागराज गंगा स्नान के लिए गए थे। वह हादसे के समय कार में सो रहा था और अचानक उसकी आंख खुली तो उसने यह भीषण मंजर देखा।
सीएम साय ने ट्वीट कर जताया दुख..
सीएम ने रायगढ़ जिला प्रशासन को सोनभद्र जिला प्रशासन से समन्वय स्थापित कर घायल श्रद्धालुओं के इलाज की बेहतर व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। और सीएम ने दुख व्यक्त करते हुए ट्वीट कर लिखा कि-
“प्रयागराज महाकुम्भ से स्नान कर लौट रहे रायगढ़ जिले के श्रद्धालुओं की वाहन के उत्तरप्रदेश के सोनभद्र में दुर्घनाग्रस्त होने के कारण 4 श्रद्धालुओं के निधन की खबर से मन व्यथित है।
इस दुःखद हादसे में 6 श्रद्धालुओं के घायल होने की भी खबर है। रायगढ़ जिला प्रशासन को सोनभद्र जिला प्रशासन से समन्वय स्थापित कर घायल श्रद्धालुओं के इलाज की बेहतर व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं।
ईश्वर से दिवंगतों की आत्मा की शांति एवं शोकाकुल परिजनों को संबल प्रदान करने व घायल श्रद्धालुओं के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।
प्रयागराज महाकुम्भ से स्नान कर लौट रहे रायगढ़ जिले के श्रद्धालुओं की वाहन के उत्तरप्रदेश के सोनभद्र में दुर्घनाग्रस्त होने के कारण 4 श्रद्धालुओं के निधन की खबर से मन व्यथित है।
इस दुःखद हादसे में 6 श्रद्धालुओं के घायल होने की भी खबर है। रायगढ़ जिला प्रशासन को सोनभद्र जिला…
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) February 9, 2025