Mahakumbh Open Bath Video: अगर आप महिला है…और आप महाकुंभ जा रही है, या फिर जाने वाली है, तो ये खबर आपके लिए है। महाकुंभ में पवित्र स्नान करके लौटी किसी महिला को अगर पता लगे कि उसका घाट पर नहाते हुए वीडियो रिकॉर्ड कर लिया गया, और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया, तो उसके दिल पर क्या गुजरेगी? जाहिर सी बात है, उसने ऐसा सोचा तक नहीं की होगा। लेकिन महाकुंभ में स्नान करने वाली महिलाओं के साथ ऐसा हुआ है।
चोरी छुपे बना रहे Video
अब तक 50 करोड़ से भी ज्यादा लोग महाकुंभ में डुबकी लगा चुके हैं। हर दिन लाखों लोग इस महापर्व का हिस्सा बन रहे हैं, और हर हाथ में मोबाइल है। ऐसे में कौन किसकी फोटो ले रहा है, किसका Video बना रहा है, इसका हिसाब रखना आसान नहीं है।
ये बात हम इसलिए कर रहे है, क्योंकि महाकुंभ के नाम पर बड़े पैमाने पर औरतों की नहाते हुए तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे हैं। न सिर्फ शेयर किए जा रहे हैं, बल्कि उन्हें बेच कर पैसे कमाए जा रहे हैं।
कुंभ के नाम से शेयर हो रहे Video
Mahakumbh Open Bath Video: इसी तरह के वीडियो कुंभ के नाम पर फेसबुक, यूट्यूब और Instagram पर ‘#mahakumbh2025’, ‘#gangasnan’, और ‘#prayagrajkumbh’ जैसे हैशटैग्स के साथ शेयर हो रहे हैं। खतरनाक बात ये है कि इनमें से कई सोशल मीडिया अकाउंट, लोगों को पोर्नोग्राफिक कंटेंट वाले टेलीग्राम चैनल तक ले जाने के लिए महिलाओं के नहाने के Video को चारे की तरह इस्तेमाल कर रहे हैं। लेकिन ये वीडियो कितना पुराना है.. ये कहना मुश्किल है.. ये तस्वीरे न तो महाकुंभ से संबंधित हैं और न ही प्रयागराज की हैं। लेकिन फिर भी इन्हें कुंभ के नाम पर शेयर की जा रही है।
Telegram पर बेचे जा रहे वीडियो
टेलीग्राम पर ये वीडियो बेचे जा रहे है। वो कहते हैं कि पैसा दो और हम आपको उस Telegram Group में जोड़ देंगे, जहां ऐसे वीडियो का कलेक्शन है। इस तरह के कुछ ग्रुप के नाम हैं- जैसे “Ganga river open bathing group”, “Hidden bath videos group”, और “Open bath videos group”. और इन चैनल को एक्सेस करने के लिए 1999 रुपये से लेकर 3000 रुपये तक बतौर फीस भी ले रहे हैं।
हालांकि ये खबरें सामने आने के बाद कुछ टेलीग्राम चैनल डिलीट हो गए थे. वहीं कुछ पर अभी भी ये गंदा खेल चल रहा है।
