नाग साधुओं ने देर रात दीक्षा ली,मेले में रेत में दबा मिला नवजात
महाकुंभ के 7वे दिन सीएम योगी प्रयागराज पहुंच गए हैं। उन्होंने हेलीकॉप्टर से महाकुंभ मेले के क्षेत्र का निरीक्षण किया। रविवार को दोपहर 12 बजे तक 31 लाख श्रद्धालु स्नान कर चुके थे। अब तक कुल 8 करोड़ लोग स्नान कर चुके हैं। गृह मंत्री अमित शाह भी 27 जनवरी को कुंभ का दौरा करेंगे। वह संगम पर स्नान और पूजा करेंगे।
100 महिलाएं बनीं नागा संन्यासी
नागा भिक्षुओं को आधी रात को दीक्षा दी गई। पुराने अखाड़े के पिताधीश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि ने अत्यधिक ठंड में और खुले में संगम घाट पर नागा भिक्षुओं को दीक्षा दी। उन्होंने आग जलाई और चारों ओर बैठ गए। उन्होंने उन्हें पानी, हवा और आग का एहसास कराया।

मेला क्षेत्र के सेक्टर-6 में जेसीबी से रेत निकाले जाने के दौरान लाल कपड़े में लिपटे नवजात शिशु का शव मिला। इसके बाद काम ठप हो गया। पुलिस के मुताबिक शव करीब 10 दिन पुराना है। वहीं, रात 10 बजे महाकुंभ में बम अलर्ट की वजह से अफरा-तफरी का माहौल रहा। शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती की धर्म संसद में बम की सूचना मिलते ही फोर्स मौके पर पहुंची। जांच के दौरान कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।
योगी ने कहा कि हर व्यक्ति को सशक्त भारत का संदेश
योगी ने मुरारी बापू की कथा में कहा- आज मैंने देखा कि प्रयागराज के सभी घाट भक्तों से भरे पड़े हैं। बापू की अनेक कहानियों में भाग लेने का अवसर मिला। हर कहानी में कुछ नया होता है। प्रयाग की धरती पर अक्षय वट भी है, सरस्वती वेल भी है, नागवासुकी का पवित्र मंदिर है, महर्षि भारद्वाज जी का आश्रम है और पवित्र त्रिवेणी का संगम भी है।

उन्होंने कहा, ‘कहानी का संदेश राष्ट्रीय एकता का संदेश होना चाहिए. अखंड भारत का संदेश होना चाहिए। उत्तर-दक्षिण और पूर्व-पश्चिम के बीच एकता का संदेश होना चाहिए। आप सभी सशक्त भारत का संदेश लेकर चलें।
