प्रयागराज में हो रहे महाकुंभ मेले के कारण उत्तर प्रदेश मे इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट की नई रफ्तार देखने को मिल रही है l
यात्रियों को बेहतर सुविधाओं की तैयारी में UP
इस महापर्व के लिए प्रयागराज एयरपोर्ट की क्षमता का बड़े पैमाने पर विस्तार किया जा रहा है साथ ही एयरपोर्ट के आधुनिकरन पर भी काफी जोर दिया जा रहा है l जैसा की ज्ञात है की 13 जनवरी से महाकुंभ प्रारम्भ होने वाला है उससे पहले ही प्रयागराज एयरपोर्ट अपनी नई क्षमताओं के साथ श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए तैयार हो चुका है आने वाले यात्रियों को बेहतर और अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं मिलने वाली हैं l प्रयागराज एयरपोर्ट के मौजूदा टर्मिनल को बेहद आधुनिक और सुविधा संपन्न बनाया गया है l इस एयरपोर्ट पर अपने व्यस्ततम समय की क्षमता 350 यात्रियों की थी, जिसे अब बढ़ाकर 1,080 यात्रियों तक पहुंचाया गया है इसके लिए टर्मिनल का कुल क्षेत्रफल भी 6,700 वर्ग मीटर से बढ़ाकर 8,500 वर्ग मीटर तक कर दिया गया है l
चेक-इन काउंटर्स की संख्या में हुई बढ़ोतरी
इसके अलावा चेक-इन काउंटर्स की संख्या भी 11 से बढ़ाकर 18 कर दी गई है और X-Ray बैगेज इंस्पेक्शन सिस्टम (XBIS) मशीनों को 2 से बढ़ाकर 4 कर दिया गया है l मौजूदा टर्मिनल के आधुनिकरन के इस प्रोजेक्ट पर कुल 14 करोड़ रुपये की लागत आई है l प्रयागराज एयरपोर्ट पर 17,000 वर्ग मीटर क्षेत्र में नया टर्मिनल तैयार किया गया है, जो 15 जनवरी से कार्यशील हो जायेगा जो 217 करोड़ रुपये की लागत से तैयार हुआ है इस नए टर्मिनल की व्यस्ततम समय क्षमता 1,620 यात्रियों की है जिससे यात्रियों को वर्ल्ड क्लास सुवुधाएँ मिलेंगी l
नई दिल्ली, जयपुर, अहमदाबाद, मुंबई और बेंगलुरु से 35 साप्ताहिक उड़ानें चलेगी
प्रयागराज एयरपोर्ट की क्षमता विस्तार और आधुनिकरन के साथ ही साथ महाकुंभ मेले के दौरान यहां से आने-जाने वाली उड़ानों की संख्या में भी काफी विस्तार किया गया है l स्पाइसजेट, अलायंस एयर, इंडिगो और अकासा एयर जैसी कई एयरलाइंस अपनी उड़ानों की संख्या बढ़ा रही हैं, जिससे एयर कनेक्टिविटी को बड़े पैमाने पर बढ़ाया गया है l स्पाइसजेट अब नई दिल्ली, जयपुर, अहमदाबाद, मुंबई और बेंगलुरु से 35 साप्ताहिक उड़ानें संचालित करेगी , अलायंस एयर भुवनेश्वर, गुवाहाटी, चंडीगढ़, जयपुर और देहरादून से प्रयागराज के लिए उड़ानें संचालित करेगी साथ ही इंडिगो और अकासा एयर भी अपनी क्षमता का विस्तार करने मे लगी हैं l इस विस्तार के बाद एयरपोर्ट पर कुल मिलाकर 117 साप्ताहिक फ्लाइट्स होंगी, जो
दिसंबर 2024 में यहां से आने-जाने वाली उड़ानों की तुलना में दोगुनी हैं l
महाकुंभ से हुआ उत्तर प्रदेश के इंफ्रास्ट्रक्चर का विस्तार
महाकुंभ के मौके पर प्रयागराज एयरपोर्ट का यह विस्तार उत्तर प्रदेश के इंफ्रास्ट्रक्चर के सुधार और भविष्य की योजनाओं के लिये मील का पत्थर है और उम्मीद की जा रही है कि नए टर्मिनल और बढ़ी हुई क्षमताओं के साथ, प्रयागराज एयरपोर्ट न सिर्फ डोमेस्टिक बल्कि इंटरनेशनल ट्रैवलर्स के लिए भी एक प्रमुख डेस्टिनेशन केंद्र बनेगा. इस आधुनिकरन से न सिर्फ महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर सेवाएं मिलेंगी, बल्कि बदलते, संवारते और विकसित उत्तर प्रदेश की नई छवि भी देश और दुनिया के सामने पेश करने मे मददगार साबित होगी l
