योगी ने गंगा से कचरा साफ किया और हटाया
Mahakumbh 2025 : 45 दिनों तक चलने वाला महाकुंभ कल (26 फरवरी) को संपन्न हुआ। हालांकि आज भी मेले में भक्तों की भीड़ लगी रहती है। लोग नहाने के लिए संगम पहुंच रहे हैं। गाड़ियां संगम जा रही हैं। मेले में दुकानें भी खुली हैं। लोग घोड़े और ऊंट की सवारी भी कर रहे हैं।
Mahakumbh 2025 : पीएम मोदी ने लिखा- कुछ छूट गया हो तो माफ करना
सीएम योगी और दोनों डिप्टी सीएम ने अरेल घाट पर झाड़ू लगाकर सफाई की। सभी ने गंगा से कूड़ा हटाया था। उन्होंने गंगा की पूजा की। योगी दोपहर में गंगा पंडाल में पुलिस कर्मियों, सफाई कर्मियों और नाविकों को सम्मानित करेंगे।
Read More:- Sun Transits in Aquarius कुंभ राशि में सूर्य का गोचर से बढ़ेंगे खर्चे बढ़ेंगे, रिश्तों में आएगी खटास
महाकुंभ पर पीएम मोदी का ब्लॉग
महाकुंभ के समापन पर पीएम मोदी ने ‘एकता का महाकुंभ- युग में बदलाव की आहट’ शीर्षक से एक ब्लॉग लिखा। जिसमें उन्होंने कहा- एकता का महायज्ञ पूरा हो चुका है। जब किसी राष्ट्र की चेतना जागृत होती है। जब वह सैकड़ों वर्षों की गुलामी मानसिकता की सारी बेड़ियों को तोड़कर नई चेतना के साथ हवा में सांस लेने लगता है तो वैसा ही दृश्य देखने को मिलता है, जैसा कि हम महाकुंभ में देख चुके हैं।
उन्होंने कहा कि इतना बड़ा कार्यक्रम आयोजित करना आसान नहीं था। मैं मां गंगा से प्रार्थना करता हूं… यमुना माँ… मां सरस्वती… हे माता, यदि हमारी पूजा में कुछ भी गलत है, तो कृपया मुझे क्षमा करें। अगर श्रद्धालुओं की सेवा में कोई कमी है तो मैं जनता से माफी मांगता हूं।
Click this: लैटस्ट खबरों के लिए इस लिंक पर क्लिक करे
मोदी ने कहा कि सीएम योगी के नेतृत्व में सरकार, प्रशासन और जनता ने मिलकर एकता के इस महाकुंभ को सफल बनाया। केंद्र हो या राज्य, यहां कोई शासक नहीं था। कोई प्रशासक नहीं था, हर कोई भक्ति की भावना में लीन एक सेवक था।
मेला क्षेत्र के पास पार्किंग में वाहन खड़े
योगी और मंत्रियों के कार्यक्रम को देखते हुए पुलिस ने आज भी कई सड़कों पर बैरिकेड लगा दिए हैं। मेला क्षेत्र के पास पार्किंग में वाहन खड़े किए जा रहे हैं।
महाकुंभ का अंतिम स्नान बुधवार को महाशिवरात्रि के दिन हुआ था। इस दौरान 1.53 करोड़ लोग कम हो गए। साथ ही पूरे महाकुंभ कार्यक्रम के दौरान रिकॉर्ड 66 करोड़ श्रद्धालुओं ने स्नान किया। यह आंकड़ा अमेरिका की आबादी से दोगुना है।
संगम में डुबकी लगाने वालों की यह संख्या 193 देशों की आबादी से भी ज्यादा है। महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या से ज्यादा आबादी सिर्फ भारत और चीन की है। योगी सरकार ने दावा किया था कि दुनिया की आधी हिंदू आबादी यहां आ चुकी है।
