फिर कुछ ऐसा हुआ…
Mahakal Temple:भारत घूमने आए एक विदेशी पर्यटक ने बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में भांग वाली लस्सी गट गट पी गया. जिसके बाद उसकी हालत इतनी बिगड़ी की उसे खुद को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।
ब्रिटिश यू-ट्यूबर ने मस्ती में पी ली भांग
भारत की यात्रा पर आए ब्रिटिश युट्यूबर सैमुअल निकोलस पेपर ने उज्जैन में भांग मिली लस्सी पी ली। थोड़ी देर बाद जब भांग का नशा चढ़ा तो निकोलस की तबीयत बहुत खराब हो गई और उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। अस्पताल से ही सोशल मीडिया पर वीडियो जारी करते हुए निकोलस ने कहा है कि अब वह भारत में कभी भी सड़क किनारे का खाना खाने की हिम्मत नहीं करेंगे।
Mahakal Temple: होश आने के बाद रोने लगा गोरा
जैसे ही वह हॉस्पिटल पहुंचे और होश में आए तो वह रोते हुए दावा कर रहे हैं कि नर्सों ने उसके आईवी ड्रिप वाल्व को खुला छोड़ दिया, जिससे उसे परेशानी हो गई। वीडियो में वह अस्पताल के बिस्तर पर लेटे हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान एक महिला से बातचीत कर रही है. जिसने उन्हें पहले ही भांग न पीने की सलाह दी थी.
निकोलस की आपबीती वायरल
ब्रिटश नागरिक निकोलस ने अस्पताल में भर्ती होने के बाद एक और वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह रोते हुए अपनी परेशानी और अस्पताल प्रशासन की लापरवाही की शिकायत कर रहे हैं. वीडियो में कुछ डॉक्टर और नर्स उन्हें शांत करने की कोशिश कर रहे हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया और अब तक 47 हजार से ज्यादा लोग इसे देख चुके हैं. निकोलस के इस अनुभव के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने उनकी कहानी पर कई तरह की प्रतिक्रियाएं दी है.
