mahakal fake website scam : पुलिस ने 9 फर्जी वेबसाइट्स को किया बंद
mahakal fake website scam : मध्यप्रदेश के उज्जैन स्थित श्री महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन और भक्त निवास बुकिंग के नाम पर चल रही 9 फर्जी वेबसाइट्स का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस ने साइबर ठगों द्वारा श्रद्धालुओं को निशाना बनाकर की जा रही ऑनलाइन ठगी को गंभीरता से लेते हुए सभी वेबसाइट्स को बंद करवा दिया है। अब इनके खिलाफ आपराधिक कार्रवाई की तैयारी है।
क्या है पूरा मामला?
देशभर से हर दिन लाखों श्रद्धालु महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन के लिए उज्जैन आते हैं। इस अवसर का फायदा उठाकर साइबर अपराधी ‘श्री महाकालेश्वर भक्त निवास’ के नाम से फर्जी वेबसाइट्स बना रहे थे। ये वेबसाइट्स दर्शन और रूम बुकिंग के नाम पर लोगों से ऑनलाइन भुगतान लेकर फर्जी बुकिंग स्लिप थमा रहे थे।
कैसे हुआ खुलासा?
लगातार शिकायतें मिलने के बाद उज्जैन पुलिस की आईटी सेल और साइबर टीम ने जांच शुरू की।
जांच में 9 वेबसाइट्स फर्जी पाई गईं, जो नीचे दी गई हैं:
फर्जी वेबसाइट्स की सूची:
- https://shrimahakaleshwarbhaktaniwasonline.com/
- https://shrimahakaleshwarbhaktaniwas.in/
- https://shrimahakaleshwarbhaktaniwasuj81.godaddysites.com/
- https://shrimahakaleswarbhaktanivas.co.in/
- https://shrimahakaleshwarbhaktaniwaas.com/
- https://shrimahakaleshwarbaktaniwas.com/
- https://mahakaleshwarbhaktaniiwas.com/
एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि ये वेबसाइट्स नकली डोमेन और होस्टिंग के ज़रिए श्रद्धालुओं को झांसे में लेकर ऑनलाइन पेमेंट मंगवा रही थीं। टेक्निकल टीम ने इन वेबसाइट्स को बंद करवाने के लिए संबंधित डोमेन रजिस्ट्रार्स से संपर्क किया और ब्लॉक करवा दिया।
भक्तों को ऐसे बनाया जा रहा था शिकार
वेबसाइट पर भक्त निवास बुकिंग, भस्म आरती पास, और अन्य सेवाओं के नाम पर ऑफर दिखाए जाते थे।
ऑनलाइन पेमेंट लेने के बाद फर्जी कन्फर्मेशन भेज दी जाती थी।
श्रद्धालु जब उज्जैन पहुंचते, तो पता चलता कि बुकिंग फर्जी थी।
अब आगे की कार्रवाई
पुलिस ने सभी वेबसाइट्स को ब्लॉक कर टेक्निकल ट्रैकिंग शुरू कर दी है।केस दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है।भविष्य में ऐसे अपराध न हो, इसके लिए एक विशेष साइबर जागरूकता अभियान शुरू किया जाएगा।
पुलिस की अपील
श्रद्धालु केवल अधिकृत वेबसाइट से ही बुकिंग करें।
किसी वेबसाइट पर पेमेंट करने से पहले सत्यता की पुष्टि करें।
संदिग्ध वेबसाइट की जानकारी महाकाल थाना या साइबर सेल उज्जैन को तुरंत दें।
मंदिर समिति की आधिकारिक वेबसाइट:
🔗 https://www.shreemahakaleshwar.com
Read More :-देश के चार राज्यों में पांच विधानसभा सीटों पर उपचुनाव: गुजरात में कम मतदान, परिणाम 23 जून को
Watch Now :- कस्तूरबा कन्या उच्चतर माध्यमिक स्कूल की दूर्दशा | GOVTSCHOOL| BHOPAL
