विदेशी प्रतिनिधिमंडल का महाकुंभ में आगमन
Maha Kumbh 2025: खबर उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से है जहां महाकुंभ 2025 का आयोजन धूमधाम से शुरू हो चुका है और इस महापर्व की भव्यता की चर्चा अब न सिर्फ भारत में बल्कि दुनिया भर में हो रही है। आपको बतादें की इस अवसर पर दस देशों का 21 सदस्यीय दल भी संगम नगरी पहुंचे हैं जहां इन विदेशी मेहमानों ने महाकुंभ की भव्यता और मेले की बेहतरीन व्यवस्थाओं की सराहना की।
पर्यटकों ने त्रिवेणी संगम में लगाई डुबकी

Maha Kumbh 2025: आज सुबह 8 बजे इन पर्यटकों ने त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाई। जल में उतरने के बाद पर्यटकों ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि शुरुआत में उन्हें थोड़ी चिंता थी लेकिन जल में उतरते ही उनका भय दूर हो गया। एक पर्यटक ने कहा भारत की संस्कृति हमेशा मुझे आकर्षित करती रही है और अब संगम में डुबकी लगाने का अनुभव अविस्मरणीय है।
पर्यटकों ने प्रबंधकों की सराहना की

Maha Kumbh 2025: महाकुंभ के दौरान मेले की पूरी व्यवस्था और वातावरण को लेकर पर्यटकों ने प्रबंधकों की सराहना की। संगम में डुबकी लगाने के बाद उन्हें हवाई भ्रमण पर भी ले जाया गया जिससे उन्होंने प्रयागराज और महाकुंभ के आयोजन स्थल का व्यापक दृश्य देखा।
एप्पल कंपनी के मालिक की पत्नी लॉरेन पॉवेल जॉब्स भी पहुंची महाकुंभ

Maha Kumbh 2025: विदेश मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित इस दौरे में शामिल हुए इन मेहमानों का चंदन से स्वागत किया गया। बुधवार को वे प्रयागराज पहुंचे थे और अरैल क्षेत्र स्थित टेंट सिटी में उन्हें रहने की व्यवस्था प्रदान की गई। महाकुंभ मेले में इस समय देश-विदेश से श्रद्धालु बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं जिनमें एप्पल के को-फाउंडर दिवंगत स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन पॉवेल जॉब्स भी शामिल हैं। वह महाकुंभ में सनातन धर्म के बारे में गहरी जानकारी प्राप्त करेंगी।
