घबराए यात्रियों में मची भगदड़
Magadh express derailed : बिहार के बक्सर में 8 सितंबर को दिल्ली से इस्लामपुर जा रही डाउन मगध एक्सप्रेस ट्रेन के साथ बड़ा हादसा हो गया। अचानक कपलिंग खराब होने के कारण रघुनाथपुर और टुडीगंज स्टेशनों के बीच ट्रेन दो हिस्सों में बंट गई।
घटना की जानकारी पायलट को दी गई तो उन्होंने रेलवे के उच्चाधिकारियों को इसकी जानकारी दी। इसके बाद रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे और ट्रेन को आगे भेजने की कोशिश की जा रही है।

यात्रियों में दहशत
इस घटना में किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, हादसा बक्सर-डीडीयू पटना रेल सेक्शन पर हुआ। डाउन मगध एक्सप्रेस उस समय रघुनाथपुर स्टेशन से टुडीगंज जा रही थी और हादसा हुआ। इस ट्रेन का अगला पड़ाव पटना था। हादसे के बाद पीछे पड़े डिब्बे में बैठे यात्रियों में अफरातफरी मच गई। गनीमत रही कि ये डिब्बे थोड़ी दूरी तक ट्रैक पर चलने के बाद रुक गए।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, ट्रेन संख्या 20802 डाउन मगध एक्सप्रेस सुबह ठीक 11 बजे 8 मिनट की देरी से डुमरौन रेलवे स्टेशन से रवाना हुई। ट्रेन के चलते ही एक मिनट में हादसा हो गया। इंजन आगे बोगियों के साथ काफी आगे निकल चुका था। जिससे ट्रेन में बैठे यात्रियों में भगदड़ मच गई।
जबलपुर में एक्सप्रेस ट्रेन के दो डिब्बे पटरी से उतरे
इंदौर से जबलपुर जा रही सुपरफास्ट ओवरनाइट एक्सप्रेस के दो डिब्बे आज तड़के पटरी से उतर गए। नतीजतन ट्रेनों का आवागमन ठप हो गया। गनीमत रही कि सभी यात्री सुरक्षित हैं।
Magadh express derailed
