Reporter:- Shan Thakur
शासन के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रामीणों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से तमाम योजनाएं संचालित की जा रही है। ताकि ग्रामीणों को उचित सुविधाएं मिल सके। जिसमे शासन की महत्वपूर्ण योजना प्रधानमंत्री सड़क योजना अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों का लगातार निर्माण किया जा रहा है। अब ग्रामीण क्षेत्रों में कच्ची सड़के कम, पक्की सड़के ज्यादा नजर आने लगी है। गांव में सड़के बनने से विकास तेजी से बढ़ रहा है। लेकिन कुछ स्थानों पर सड़के न होने से आज भी ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है, ऐसा ही मामला पेटलावद जनपद पंचायत क्षेत्र अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत गामड़ी से सामने आया है। जहां के ग्रामीणों के द्वारा गुरुवार को पेटलावद में जनपद पंचायत के इंस्पेक्टर को जनपद पंचायत सीईओ के नाम एक आवेदन सौपा है, जिसमें उनके द्वारा प्रधानमंत्री सड़क योजना अंतर्गत सड़क बनाई जाने की मांग की है।
आवेदन में यह बताया
ग्राम पंचायत गामड़ी के अन्तर्गत ग्राम नवापाड़ा जो कि राजस्व गांव हैं। वहां की जनसंख्या 560 हैं। तथा अभी तक उक्त गांव में प्रधानमंत्री सडक योजना नही हो पाई हैं, जिस कारण से समस्त ग्रामवासीगण व आमजनो को काफी परेशानियो का सामना करना पड रहा हैं। जिस हेतु ग्राम दोलतपुरा मेन रोड़ से ग्राम नवापाड़ा तक प्रधानमंत्री सडक योजना की स्वीकृति दी जाए ताकि ग्रामीणों को परेशानी का सामना ना करना पड़े।
जनपद सदस्य के नेतृत्व में सौपा आवेदन
जनपद सदस्य गेन्दूडी बाई पति अम्बाराम निनामा के नेतृत्व में गुरुवार को एक दर्जन से अधिक ग्रामीण पेटलावद जनपद पंचायत पहुंचे थे, जहां उन्होंने आवेदन सौपा। जनपद सदस्य श्रीमती निनामा ने बताया कि नवापाड़ा में सड़क न होने से ग्रामीणों को लंबे समय से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए प्रधानमंत्री सड़क योजना अंतर्गत जल्द से जल्द सड़क स्वीकृत कर निर्माण करवाना चाहिए। ताकि ग्रामीणों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े।
