ग्यारसपुर तहसील के ग्राम इमलावदा सहकारी साख समिति के कर्मचारियों के ऊपर किसानों के द्वारा डीएपी यूरिया वितरण करने में गंभीर आरोप लगाए हैंइमलावदा के किसान गोविंद सिंह रघुवंशी ने बताया है कि किसानों को पता ही नहीं चलता कि सोसाइटी में कब खाद आ गया । समिति के कर्मचारियों के द्वारा किसानों को कोई सूचना नहीं दी जाती है । उन्होंने बताया है कि रवि सीजन की फसल के लिए खेत तैयार कर रहे हैं । और अभी तक हमें एक बोरी भी डीएपी यूरिया नहीं मिला है । उन्होंने समिति के कर्मचारी के ऊपर आरोप लगाए हैं । कि इनके परिचित किसानों को ट्रॉली भर भर कर डीएपी यूरिया दिया जा रहा है । पर आम किसानों को एक भी बोरी डीएपी यूरिया नहीं दिया जा रहा है । दूसरी बात यह है कि जिनके पास 10 हेक्टेयर से अधिक भूमि है उनके लिए भी तीन बोरी यूरिया और दो बोरी डीएपी दिया जा रहा है । और जो छोटे किसान है उनके लिए भी इसी मात्रा में दिया जा रहा है। ग्राम के अन्य किसान राजेंद्र सिंह राजपूत, मालम सिंह रघुवंशी, अमोल सिंह दांगी, हरि सिंह राजपूत ,नंदलाल सिंह दांगी, जितेंद्र रघुवंशी, विजय कुमार जैन, ईश्वर दास बैरागी के द्वारा अभी कर्मचारियों के ऊपर इसी प्रकार के आरोप लगाए हैं ।की खाद बांटने में कर्मचारी गड़बड़ झाला कर रहे हैं। अपने पहचान वालों को ही डीएपी यूरिया वितरण कर रहे हैं ।अन्य किसानों को एक भी बोरी नहीं दिया जा रहा है इस संबंध में जो समिति प्रबंधक चंद्रशेखर सेन से बात की गई तो उन्होंने बताया है कि नियम के अनुसार एक हेक्टर भूमि वाले किसान को तीन बोरी यूरिया और दो बोरी डीएपी दिया जा रहा है । इस संबंध में जब एसडीएम मनोज कुमार उपाध्याय से बात की गई तो उन्होंने बताया कि अधिकारी को भेज कर अभी जांच करा रहा हूं ।
