
MP में टमाटर 1 रुपए किलो, मवेशी खा रहे किसान की मेहनत!

Madhya Pradesh Tomato Price Crisis: मध्यप्रदेश के में टमाटर की बंपर पैदावर किसानों के लिए परेशानी बन गई है.आलम ये है कि कई जिलों में टमाटर के भाव 1 रुपये तक पहुंच गए है जिसवजह से किसान की लागत भी नहीं निकल रही और वो टमाटर को या तो फेंक रहा है या फिर मवेशियों को खिला रहा है.
मध्यप्रदेश के सभी टमाटर उत्पादक किसानों की है। अच्छी क्वालिटी और बड़ी साइज के टमाटर के रेट भी 2 से 3 रुपए किलो तक ही पहुंच रहे हैं। दूसरी ओर, जनता को यह 8 से 10 रुपए किलो तक मिल रहा है। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर समेत अन्य टमाटर उत्पादन जिलों में कितने रेट हैं, किसान-आम लोगों को कितना फायदा-नुकसान हो रहा है, पढ़िए रिपोर्ट…
जानिए कहा कितना रेट
भोपाल:
थोक भाव 2 से 5 रुपए किलो भोपाल में दो साइज और क्वालिटी का टमाटर बिक रहा है। बड़ी और अच्छी क्वालिटी वाला टमाटर थोक में 2-5 रुपए और फुटकर में 8 से 10 रुपए किलो तक बेचा जा रहा है। छोटी साइज के टमाटर के बाजार में रेट 5 रुपए किलो तक है।
इंदौर:
क्वालिटी के हिसाब से रेट इंदौर मंडी में भाव 50 से 80 रुपए प्रति कैरेट तक पहुंच गए हैं। आवक 6 से 7 हजार कैरेट है। क्वालिटी के अनुसार भाव 3 से 5 रुपए प्रति किलो तक है। इससे किसानों का उत्पादन खर्च भी नहीं निकल रहा है।
नर्मदापुरम:
फुटकर मंडी में टमाटर 10 रुपए प्रति किलो बिक रहा है। थोक में यह 5 से 7 रुपए प्रति किलो तक है।
श्योपुर :
थोक में टमाटर का भाव 1 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गया है। तलावदा और टोंगनी गांव के किसान अपनी फसल को खेत में ही छोड़ने को मजबूर हो गए हैं।
बड़वानी:
बाजार में टमाटर 10 रुपए प्रति किलो बिक रहा है, जबकि थोक में इसकी कीमत महज 2 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गई है। यहां किसानों ने इस बार बड़े पैमाने पर टमाटर की खेती की थी।
पांढुर्णा :
टमाटर की खेती से किसान बर्बाद हो गए हैं। कई किसान मवेशियों को खेतों में छोड़ रहे हैं। यहां 30 से 50 रुपए में एक कैरेट (25 से 30 किलो) टमाटर बिक रहा है। इससे किसान को एक किलो के 1 से डेढ़ रुपए ही मिल रहे हैं।
जबलपुर :
बाजार में इस समय टमाटर के दाम औंधे मुंह गिरे हुए हैं। थोक में जहां टमाटर के रेट 8 से 10 रुपए प्रति किलो हैं तो फुटकर में कीमत 12 से 15 रुपए प्रति किलो है। बीते साल की अपेक्षा इस वर्ष टमाटर के दाम बहुत ही कम हैं।
ग्वालियर:
8 रुपए प्रति किलो ग्वालियर में फुटकर में टमाटर का रेट 8 रुपए प्रति किलो तक है। वहीं, थोक में भाव 4 रुपए किलो है। ग्वालियर में टमाटर की अच्छी पैदावार होती है
Madhya Pradesh Tomato Price Crisis: 5 लाख मीट्रिक टन उत्पादन
एमपी में 2 साल में बढ़ा 5 लाख मीट्रिक टन उत्पादन मध्यप्रदेश में 2 साल में टमाटर का उत्पादन करीब 5 लाख मीट्रिक टन तक बढ़ गया है। साल 2022 में उत्पादन 32.73 मीट्रिक टन हुआ था। उस समय रकबा एक लाख 14 हजार 501 हेक्टेयर था। वहीं, साल 2024 में रकबा 1 लाख 27 हजार 740 हेक्टेयर हो गया। जिससे उत्पादन 36 लाख 94 हजार 702 मीट्रिक टन हो गया है।सरकारी मानकों पर प्रति हेक्टेयर टमाटर उत्पादन की लागत 88-90 हजार रुपए आती है। वहीं, 600 क्विंटल प्रति हेक्टेयर की दर से उत्पादन के मान से चार लाख 80 हजार रुपए तक की आय हो जाती है। किसानों का कहना है कि यह लागत कभी-कभी एक से डेढ़ लाख रुपए हेक्टेयर तक पहुंच जाती है, लेकिन आय हमेशा अनिश्चित रहती है।
