Reporter:Saud Patha
मध्य प्रदेश के Singrauli जिले के चितरंगी थाना क्षेत्र के बोदाखुटा से हैरान करने वाली तस्वीर सामने आई है जहां पर चितरंगी के रहने वाले राजेश जायसवाल ने कट्टा दिखा करके बोधकोटा निवासी परमेश्वर जायसवाल के ट्रैक्टर को लूट लिया पीड़ित ने भी बताया कि मुन्ना जायसवाल अपने कमरे में बंद करके कट्टा दिखाकर ब्लैंक चेक पर भी सिग्नेचर कर लिया । वही पीड़ित ने आरोप लगाते हुए कहा है कि चितरंगी पुलिस भी इस पर पीड़ित की कोई सहायता नहीं कर रही है इससे काफी परेशान है और परमेश्वर जायसवाल ने इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक निवेदिता गुप्ता के पास कर नया की गुहार लगाई है चितरंगी थाना क्षेत्र में आखिरकार राजेश जायसवाल किसके सह से चितरंगी में आतंक मचा रखा है चितरंगी पुलिस पर भी सवालिया निशान खड़े होने लगे कि आखिरकार इस तरह से अपराधियों पर क्यों नहीं लगाम लगाया जा रहे हैं।
