रायसेन ज़िले के बेगमगंज के ग्राम मरखेड़ा गुलाब गांव में दूषित खान पान से करीब 60 लोग हुये बीमार लोगों को उल्टी-दस्त की शिकायत होने पर प्रशासन ने गांव में आनन-फानन में अस्थाई अस्पताल की,की व्यवस्था,साथ ही CMHO डॉ.दिनेश खत्री,SDM सौरभ मिश्रा CBMO डॉ.दिनेश गुप्ता और तहसीलदार एसआर देशमुख ने गांव का दौरा किया है.गांव में डॉक्टर तैनात किए गए बहीं गाँव के कुँए का पानी जाँच के लिए भेजा गया आपको बता दें कि गाँव उल्टी दस्त में 17 मरीज़ तो लगभग 40 लोग मौसमी बीमारियों से पीड़ित है
