एमपी रेलवे को मिला 14 हजार 745 करोड़ रूपए
Railway upgrades in Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश रेलवे के लिए खुशखबरी… बजट 2025-26 के लिए केंद्रीय रेलवे बजट में राज्य को 14 हजार 745 करोड़ रुपये का ऐतिहासिक मंजूरी मिली है। बतादें कि यह राशि आजादी के बाद पहली बार मध्य प्रदेश को रेलवे के विकास के लिए दी जा रही है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस बजट का ऐलान करते हुए प्रदेश में रेलवे परियोजनाओं के विस्तार और यात्रियों की सुविधा बढ़ाने की दिशा में कई महत्वपूर्ण कदम उठाने की बात कही।
सीएम ने एक्स कर पीएम को दी बधाई

Watch now: नर्मदा जयंती पर महेश्वर में आस्था का सैलाब
बतादें कि मप्र के मुखिया डॉ. मोहन यादव ने इस आवंटन पर खुशी जताते हुए पीएम नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को धन्यवाद दिया। सीएम ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि विगत 10 वर्षों में मध्यप्रदेश में रेलवे ने अभूतपूर्व प्रगति की है और इस वर्ष के बजट में भी राज्य को महत्वपूर्ण सौगातें मिली हैं जो रेलवे अधोसंरचना, यात्री सुविधा और रेलवे संचालन के क्षेत्र में नए प्रतिमान स्थापित करेगी।
31 नई रेल परियोजनाओं को मंजूरी

एमपी को 2025-26 में कुल रेलवे बजट का 14 हजार 745 करोड़ रुपये आवंटित किया गया है, जो कि केंद्रीय बजट 2 लाख 65 हजार करोड़ रुपये का हिस्सा है। इसमें सेफ्टी, इन्फ्रास्ट्रक्चर और यात्रियों की सुविधा पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। राज्य में रेलवे के निरंतर विकास के लिए 108 हजार करोड़ की लागत वाली 31 परियोजनाएं स्वीकृत हैं, और 5 हजार 869 किलोमीटर के नए ट्रैक पर काम जारी है।
Read more: NATION MIRROR पर बोले रितेश मिश्रा NRI – साधन होगा तभी बिहार का विकास होगा
Railway upgrades in Madhya Pradesh: प्रदेश में 100 प्रतिशत रेल लाइनों का विद्युतीकरण पूरा हो चुका है। इसके अलावा, अमृत स्टेशन’ योजना के तहत मध्य प्रदेश के 80 रेलवे स्टेशनों को पुनर्विकसित किया जा रहा है, जिस पर कुल 2 हजार 708 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। बतादें कि ये स्टेशन यात्रियों को बेहतर सुविधा और मंगलमय यात्रा अनुभव कराएगी।
