प्रमुख धार्मिक स्थलों के दर्शन
यह स्पेशल ट्रेन यात्रियों को पुरी, गंगासागर, गया, अयोध्या, काशी विश्वनाथ ज्योतिर्लिंग और बाबा बैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग के दर्शन कराएगी। 10 रात और 11 दिनों की यात्रा में देश के प्रमुख धार्मिक दर्शन और पर्यटन स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा।

इन स्टेशनों से होकर गुजरेगी ट्रेन
Bharat Gaurav Tourist Train: रेलवे के अनुसार यह ट्रेन इंदौर के साथ-साथ उज्जैन, शुजालपुर, सीहोर, रानी कमलापति, इटारसी, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी और अनूपपुर स्टेशन से होकर निकलेगी। इन स्टेशनों से यात्री ट्रेन में सवार होकर सफर कर सकेंगे।
यात्रियों के लिए खास इंतजाम
10 रात और 11 दिन के इस सफर में यात्रियों के खाने, ठहरने और स्थानीय भ्रमण की पूरी व्यवस्था होगी। टूर पैकेज में LHB रैक में आरामदायक रेल यात्रा, ऑन-बोर्ड और ऑफ-बोर्ड भोजन, AC/नॉन-एसी बसों से स्थानीय दर्शन, होटल में ठहराव, टूर एस्कॉर्ट, यात्रा बीमा, सुरक्षा और हाउसकीपिंग जैसी सुविधाएं दी जाएंगी।
Bharat Gaurav Tourist Train: क्या होगा किराया?
बुकिंग IRCTC की वेबसाइट और अधिकृत एजेंट्स के माध्यम से की जा सकती है। हर श्रेणी के लिए टिकट की प्राइज अलग-अलग होगी।
- स्लीपर क्लास: ₹19,900 प्रति व्यक्ति
- AC (स्टैंडर्ड): ₹32,450 प्रति व्यक्ति
- W AC (कम्फर्ट): ₹42,750 प्रति व्यक्ति
