Reporter:-जितेन्द्र सिंह कौरव
दतिया जिले के भांडेर तहसील के कुलरिया वैदा गांव में श्री राम जानकी मंदिर का ग्रामीणों द्वारा कराया जा रहा जीर्णोद्धार, भांडेर नगर के ठेकेदार मनोज शर्मा द्वारा श्री राम जानकी मंदिर निर्माण हेतु पांच ट्रॉली रेत दान की गई थी जिसको आज बुधवार दोपहर ग्रामीण जन 5 ट्रैक्टर लेकर आए और भांडेर नगर में शासकीय निर्माण हेतु ठेकेदार द्वारा मंगाई गई रॉयल्टी से रखी रेत ट्रैक्टरों से भरवा कर ठेकेदार मनोज शर्मा ने कुलरिया बैदा गांव के श्री राम जानकी मंदिर हेतु भिजवाया जा रहा था जिसे माइनिंग विभाग के अधिकारियों ने सरसई तिराहे पर पकड़ लिये और पांचो रेत से भरे ट्रैक्टरों को थाने में रखवाया गया वही पांचो ट्रैक्टरों पर कार्यवाही की गई,
रॉयल्टी द्वारा मंगवाए गए कागज माइनिंग विभाग अधिकारियों को दिखाएं वही माइनिंग विभाग अधिकारियों ने कहा कि हम पुरानी रॉयल्टी नहीं मानते हमें आज की ही रॉयल्टी बताएं जबकि बारिश के कारण संपूर्ण जिले में रेत की रॉयल्टी बंद है ठेकेदार मनोज शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा की पुरानी रॉयल्टी से हमारे द्वारा शासकीय कार्य के ठेके के लिए मंगवाई गई थी यह रेत जिसमें से हमारे द्वारा पांच ट्रॉली रेत दान की गई थी वही रॉयल्टी के कागज भी दिखाने पर अधिकारी नहीं मान रहे ,
मनोज शर्मा ठेकेदार भांडेर
इनका है कहना- भांडेर एसडीएम नीरज शर्मा द्वारा अवैध रेत के उत्खनन की दी गई थी जानकारी वही जब 5 ट्रैक्टर सरसई तिराहे से निकल रहे थे उसी समय हमारे द्वारा इन पांच ट्रैक्टरों को पकड़ा गया इनसे जब रॉयल्टी दिखाने को कहा तो उनके द्वारा कोई भी रॉयल्टी नहीं दिखाई गई और इन्हें थाने में लाकर इन पर कार्रवाई की गई ठेकेदार द्वारा दिखाई जा रही पुरानी रॉयल्टी हमारे द्वारा नहीं मन्य की जा रही हमें नई रॉयल्टी की रसीद चाहिए जो कि इन लोगों के द्वारा नहीं दिखाई गई,
