Madhya Pradesh News Update: भिंड के लहार अंतर्गत आने वाले गांव केसब गढ़ में सीमांकन करने गई राजस्व टीम द्वारा सीमांकन का विरोध करते हुए विरोधी पक्ष द्वारा आबेदक सहित राजस्व टीम पर लाठी डंडों और पत्थरों से महिला और पुरुषों ने हमला कर दिया इस हमले में हल्का पटवारी सहित आबेदक पक्ष का एक व्यक्ति घायल हो गया, घटना के बाद पीड़ित पक्ष और प्रशासन की टीम ने लहार थाने पहुंच कर मामला दर्ज कराया है।
Contents
सीमांकन के लिए गई थी टीम
जानकारी के अनुसार लहार तहसील के अंतर्गत आने वाले केशवगढ़ गांव में मुकेश सिंह के खेत का सीमांकन करने के लिए आरआई पटवारी सहित राजस्व की टीम पहुंची थी लेकिन विरोधी पक्ष इसका विरोध कर सीमांकन का विरोध करने लगे जिस पर हल्का पटवारी ने विरोधी पक्ष को समझे दी कि अभी केवल सर्वे नंबर की नपाई हो रही है सीमांकन के बाद अगर आपको विरोध हो तो आपत्ती दर्जी कर सकते हैं,
Read More- MP Latest News: मध्य प्रदेश में दुकान के सामने दुकानदार का नाम लिखने की मांग
Madhya Pradesh News Update: महिलाएं ने बोला हमला
विरोधी पक्ष सीमांकन नहीं होने देना चाहता जिसके चलते विवाद बड़ा और विरोधी पक्ष की महिला लाठी ड्डे और पत्थर लेकर आ गई और आवेदन सहित राजस्व टीम पर हमला कर दिया जिसमें हल्का पटवारी राजकुमार सिंह तोमर के सर में लाठी लग जाने से घायल हो गए और वही आवेदक पक्ष चोटे सिंह और मुकेश सिंह के भी चोटे आई है,
Read More- Kanwar Yatra: विधायक के साथ मंत्री विजयवर्गीय ने उठाई कावड़
कलेक्टर ने बदला तहसीलदार
वही पूरा मामला भिंड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के कलेक्टर के संज्ञान में आते ही लगातार आ रही सिखायतों और सीमांकन में लापरवाही बरतने वाले तहसीलदार उदय सिंह जाटव को भिंड कार्यालय अटैच कर राजकुमार नागोरिया को प्रभारी तहसीलदार बनाकर भेजा है।