
Reporter:- शिवराज सिंह
कलेक्टर महोदय के दिशा निर्देशों के अनुसार खरगापुर के वार्ड 6 में पोषण माह के तृतीय सप्ताह में जिला कार्यक्रम अधिकारी , श्रीमती ऋजुता चौहान मैडम जी के मार्गदर्शन में ( Ecce) लर्निंग कार्नर की स्थापना की गई , जिसका शुभारंभ खरगापुर की नगरपालिका अध्यक्ष सुश्री दीप्ति कोरी जी के कर कमलों द्वारा सरस्वती पूजन एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया.
कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए बल्देवगढ़ परियोजना अधिकारी श्रीमान महेश दोहरे द्वारा लर्निंग कार्नर का उद्घाटन किया गया कार्यक्रम के दौरान उन्होंने पोषण आहार के महत्व के बारे में जानकारी दी सेक्टर पर्येवेक्षक श्रीमती शबनम बैना जी द्वारा
पोषण भी- पढ़ाई भी के बारे में उपस्थित महिलाओ बच्चो ओर वार्ड वासियो को समझाइश दी गई .कार्यक्रम में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता लक्ष्मी चढ़ार किरण विश्वकर्मा रेखा सेन रानू चढ़ार सुनीता नामदेव पुष्पा रैकवार ने पूर्ण सहयोग किया ।