reporter:- युवराज पटेल
सिवनी जिला की धनौरा जनपद शिक्षा केंद्र मैं हमारी टीम द्वारा जाकर देखा गया तो MDM के बारे में जानकारी ली गई तो वहां के शिक्षक का कहना था कि हमारे स्कूल में कई महीनो से दाल नहीं बनी है और समूह द्वारा मीनू के आधार से भोजन नहीं बनाया जाता है लेकिन जब हमने जन शिक्षक की जांच रजिस्टर में टीप 20-9-2024 देखा गया तो उसमें लिखा हुआ था की दाल चावल बना है जब हमारे द्वारा शिक्षक और रसोईया से जानकारी ली गई तो उन्होंने कैमरे के सामने बताया कि जन शिक्षक ने झूठी टीप लिखकर गए हैं अगर जन शिक्षक ही ऐसी फर्जी तरीके से गुमराह करेंगे तो आप समझ सकते हैं जमीनी स्तर पर सरकारी योजनाओं में सरकारी कर्मचारी कैसे लिप्त होकर भ्रष्टाचार कर रहे हैं और सरकारी योजनाएं कैसी चल रही होगी क्या न्यूज़ चलने के बाद सिवनी जिले के वरिष्ठ अधिकारी और जिला कलेक्टर मैडम जांच कर ऐसे जन शिक्षक अपने कार्य से मुक्त कर मूल शाला में पहुंचा देना चाहिए जो झूठ का सहारा लेकर सच को छुपाना चाह रहे हैं
