सोमवार सुबह से क्षेत्र में तेज बारिश होने से नदी नाले ऊपान पर नज़र आये है दरअसल आपको बता दे की मंदसौर जिले के ग्राम खजुरी आंजना के तालाब की पाल पर बनी पुल व रपट पर अत्यधिक पानी होने के बावजूद भी लोग अपनी जान जोखिम में डालकर रपट पार कर रहे थे करीब 1 घंटे से उफनते नाले व रपट पार करते हुए नजर आए जिसके बाद ग्रामीणों ने फोटो व वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हरकत में आया प्रशासन उसके बाद आनंद फालन में पुलिस प्रशासन और राजस्व अमला मौके पर पहुंचा पुल पार कर रहे लोगों को पुलिस प्रशासन व राजस्व अमले ने रोका उससे पहले भी कहीं लोग पुल पार करते हुए नजर आ रहे थे सोमवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया था शिवना नदी पर बने पुल पार करते समय बाइक सवार दंपति अपने दो मासूम बच्चों के साथ पानी में तेज बहाव के कारण बह गए जिससे जिले में एक बड़ी घटना को अंजाम दिया गया वह एक बच्ची को बचा लिया उसके बाद करीब क्षेत्र में 2 घंटे से तेज बारिश होने की वजह से खजुरी आंजना तालाब की पाल पर बनी पुलिया पर तेज बहाव के कारण लोग अपनी जान जोकीम में डालकर रपट पार कर रहे थे जिसकी फोटो वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई उसके बाद प्रशासन आनंद-फानन में हरकत में आया अफजलपुर पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को पुल पार करते हुए नजर आ रहे थे जिनको रोका और समझे दी गई कि अगर रपट पर ज्यादा पानी हो तो पुलिया पार ना करें जान बहुत कीमती है और घर पर अपना पूरा परिवार हमारा इंतजार कर रहा है और आप पर भरोसा है कि आप जल्द ही घर पहुंचेंगे तो आप उनके भरोसे पर खरा उतरे और पुलिस प्रशासन का भी सहयोग करें और नदी नाले पार ना करें, ग्रामीणों राजस्व व अफजलपुर पुलिस ने मिलकर तालाब कि पाल पर बनीं रपट पर ग्रामीणों को पार कराईं
